Paheliyan
81. वो क्या है जो हमेशा चलती रहती है कभी रुकती नही लेकिन रुक जाए तो दुबारा कभी चलती नहीं?
(Ans) – वो हैं हमारी साँसे
82. वह क्या है जो पैदा होते ही, बिना पंखो के उड़ने लगती है?
(Ans) – वह है धुवाँ
83. वह कौन है जो अपने घर से बाहर निकालने पर, अपने ही घर से सिर टकराकर मर जाती है?
(Ans) – वह है माचिस की तीली
84. वह कौन सी चीज़ है जिसकी ज़रूरत सर्दियों मे अधिक होती है मगर वो गर्मियों मे ही ज्यादा मिलती है?
(Ans) – वह है धूप
85. वह कौन है जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नहीं खाता और दिन रात बिस्तर पर ही लेता हुआ रहता है?
(Ans) – वह है तकिया
86. ऐसी चीज़ का नाम बताए जो आप जितनी ही बड़ी है मगर उसका कोई भार नही है?
(Ans) – वह है शीशे मे दिखने वाली आप की परछाईं (इसका एक जवाब और है अगर पता हो तो PLZ Comment मे बताएं)
87. वह क्या है जो दूसरों को भरपेट खिलता है मगर खुद कभी कुछ नही खाता?
(Ans) – वह है चम्मच
88. वह कौन है जो कभी भी खुशी-खुशी नही जाते, हमेशा आपको दर्द देके ही जाते हैं?
(Ans) – वो हैं आपके दाँत
88. जिसे आग भी नही लगती और वो जलती भी नही है फिर भी उसे बुझाना पड़ता है, बताइये वो क्या है?
(Ans) – वो है प्यास
89. ऐसी कौन सी फसल है जो काटते तो हैं, मगर बोते नहीं?
(Ans) – वह हैं हमारे बाल
90. मैं कहीं भाग नहीं सकती हूँ मगर फिर भी लोग मुझे बांध कर रखते हैं बताइये मैं कौन हूँ?
(Ans) – वह है कलाई की घड़ी
91. बिना हातों के, बिना पैरों के और बिना तैरे मैं किसी के भी घर चला जाता हूँ, बताइये मैं कौन हूँ?
(Ans) – मैं हूँ पत्र यानि ख़त
92. वह क्या है जो आप के कुछ भी बोलने से टूट जाती है?
(Ans) – वह है खामोशी
93. वह कौन है जो महीनों मे एक बार आती है, और 24 घंटे के बाद चली जाती है?
(Ans) – वह है तारीख यानि Date
94. बातों ही बातों मे वो सारा खा गया ,मगर फिर भी वो पूरा ही रहा?
(Ans) – वह है दिमाग
95. वह क्या है जो हमारे पास होती है, हम उसे देख सकते हैं, पर पकड़ नहीं सकते?
(Ans) – वह है हमारी परछाईं
96. वह कौन सी जीवित वस्तु है जिसे खाने से पहले अच्छी तरह साफ किया जाता है और खा चुकने के बाद फिर साफ किया जाता है?
(Ans) – वह है हमारे हाथ
97. बताइये आप एक ही जगह पर बैठे बैठे ही सीढ़िया कैसे पार कर सकते हैं?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है साँप सीढ़ी खेल कर
98. आप की वो कौन सी आवाज़ है जो सिवाए आपके बाकी सब सुन सकते हैं?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है आप के खर्राटे की आवाज़
99. वो कौन सी सिटी है जहां कोई भी नही रहता?
(Ans) – वह है इलेक्ट्रिसिटि
100. ऐसा क्या है जिसके नाम से सब डरते हैं और उसके लिए परिश्रम भी करते हैं?
(Ans) – वह है परीक्षा यानी Exam
इसी तरह के मज़ेदार सवाल आप हमारे Youtube चैनल पर भी देख सकते हैं, Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करें।
मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो Plz दोस्तों के साथ Share कीजिये।
So nice