(पहेलियाँ) - Part 7

Puzzles (पहेलियाँ) – Part 7

Paheliyan

Paheliyan

121. वो कौनसी चीज़ है जिसे लड़के पहनते भी हैं और कभी-कभी खाते भी है?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है ‘जूते या चप्पल’

122. वो कौन है जो इधर की बातें उधर करता है मगर फिर भी उसे कोई चुगल खोर नहीं कहता?
(Ans) – वह है मोबाइल फोन

123. ऐसा कौनसा साल है यानी कौन सा वर्ष है जिसे उल्टा लिखो या सीधा कोई फर्क नही पड़ता?
(Ans) – वह साल है सन 1961

124. वह कौन है जिसके पास रिंग तो है लेकिन वह उसे पहन नहीं सकता?
(Ans) – वह है टेलीफोन या मोबाइल

125. मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नही देता, तो बताइये फिर उसे बच्चे कैसे होते हैं?
(Ans) – क्यूंकी अंडे मोरनी देती है मोर नही

126. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आप अपने हाथों से बनाते हैं और हवा मे उड़ा देते हैं?
(Ans) – वह है पतंग

127. वह क्या है जो आदमी ज़िंदगी मे सिर्फ एक बार करता है और औरत बार-बार करती है?
(Ans) – वह है मांग मे सिंदूर भरना

128. ऐसा क्या है जो पर्वत से भारी है पर हवा पे लटकता है समुद्र से बड़ा है पर पानी मे तैरता है?
(Ans) – वह है चाँद

129. वह क्या है जिसे सिर्फ आप ही देख सकते हो, उसे आपके अलावा कोई और नही देख सकता?
(Ans) – वह है आपका सपना (दोस्तों इस पहेली के और भी जवाब हैं अगर पता हो तो PLZ Comment मे बताएं)

130. बताइये वो कौन सा गाना है जो पूरी दुनिया मे गाया जाता है?
(Ans) – वह गाना है Happy Birthday to You

131. वह कौनसी चीज़ है जो नहाने के बाद भी गीली नही होती?
(Ans) – वह है परछाईं

इस Website को Subscribe करने के लिए लाल रंग की घंटी को दबाएँ।

132. वह कौन सी चीज़ है जो हर चीज़ को अपनी तरफ खींचती है, मगर नज़र नहीं आती?
(Ans) – वह है गुरुत्वाकर्षण

133. एक बला ने है मुश्किल डाली जब भी वो घर आती है तो बजती है ताली?
(Ans) – वह है मच्छर (क्यूंकी जब भी वो घर आता है तो उसे मरने के लिए ताली तो बजती है)

134. वो क्या है जो हम सिर्फ सुबह ही कर सकते हैं रात को नहीं कर सकते?
(Ans) – वो है Breakfast (सुबह का नाश्ता)

135. वह क्या है जिसे हम बिना छूए भी रोक सकते हैं?
(Ans) – वो है हमारी साँसे

136. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे गरीब लोग फेंक देते हैं और अमीर लोग अपनी जेब मे रखते हैं?
(Ans) – वह है ‘बहती नाक’ (जी हाँ गरीब लोग फेंक देते हैं और अमीर लोग रुमाल मे पोंछ कर जेब मे रख लेते हैं।)

137. बताइये ऐसा कौन सा दुकानदार है जो आपका माल भी लेता है और दाम भी लेता है?
(Ans) – वह है नाई यानी बाल बनाने वाला

138. शादी से पहले बाप अपनी बेटी को क्या देता है जो शादी के दिन वापस ले लेता है?
(Ans) – वह है SURNAME यानी उपनाम

139.   ऐसा कौन सा फल है जिसे हम खाते भी हैं और पीते भी हैं?
(Ans) – वह फल है नारियल

140. वह कौन है जिसे डूबता देखकर भी कोई उसे बचाने नहीं जाता?
(Ans) – वह है सूरज

इसी तरह के मज़ेदार सवाल आप हमारे Youtube चैनल पर भी देख सकते हैं, Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करें।

»पहेलियों के सभी पार्ट

»भारत के दिवस की सूची

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो Plz दोस्तों के साथ Share कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *