इंटरव्यू देते समय क्या करें क्या न करें…
दोस्तों आज हम आप को बताएँगे Interview मे सफल होने के लिए क्या करें क्या न करें क्या बोलें क्या न बोलें तो चलिये शुरू करते हैं।
Point No.1 –
कभी भी कोई तेज़ गंध का Deo,तेल परफ्यूम या Body Lotion लगाकर Interview मे ना जाएँ ज़्यादा गंध आने से Interview पर आप का Impression खराब हो सकता है।
Point No.2 –
Interview रूम मे जाने से पहले अपना मोबाइल Switch Off या Silent करलें ताकि Interview के दौरान Phone की रिंग से असुविधा न हो सके।
Point No.3 –
Job Advertisement को दो चार बार ध्यान से देख ले और समझ लें की यहाँ से आप को Interview मे क्या पूछा जा सकता है इस बात का अंदाज़ा लग सकता है।
Point No.4 –
Interview मे जाने से पहले एक बार जरूर Company की Website अच्छी तरह से देख लें समझ लें तोड़ी बहुत Company के बारें में जानकारी प्राप्त करें।
Point No.5 –
Interview जगह पर 15 से 20 मिनट पहले पहुंचे इससे आप की Nervousness कुछ कम होगी और आप समय पर Interview दे पाओगे।
Point No.6 –
Interview के दौरान सभी Interviewer से Eye Contract बनाए रखने की कोशिश करें किसी एक व्यक्ति को ही न देखते रहें।
Point No.7 –
Question बड़े ध्यान से सुने और उसके खत्म होने पर ही उत्तर शुरू करें बीच मे न टोकें अगर आप को Answer के बारे मे बिल्कुल ही न पता हो तो Sorry I Dont Know… बोल कर इस बात को Accept करें।
Point No.8 –
कभी भी Interviewer को बातों मे घुमाने की कोशिश न करें अगर Answer के बारे में आप Sure न हो तो आप Interviewer की अनुमति ले कर कुछ इस तरह से कह सकते हैं मे Sure नहीं हूँ पर शायद…
Point No.9 –
कभी भी अपने College पुराने Employer और Boss की बुराई न करें।
Point No.10 –
Interview के दौरान चुंगम या कैंडी न खाये, Interview से पहले सिगरेट न पिये और कोई भी गुटका तम्बाकू न खाये।
Point No.11 –
अगर Question न समझ आए तो उसे Repeat करने के लिए Request करें कभी भी बिना Question समझे Answer न दें अनावश्यक रूप से जवाब को लम्बा न करें याद रखें की Interview मे जितना बोलना जरूरी है उतना ही जरूरी है सुनना इसलिए ध्यान से Question सुनें।
Point No.12 –
Salary के बारे मे खुद से बात न छेड़ें जबतक आप से Salary के बारे मे पूछा न जाए ज़्यादातर ये बात HR DEPARTMENT से होती है ऐसी Body Language रखें जिससे ऐसा लगे की आप सामने वाले की Respect करते हैं।
Point No.13 –
Over Smart बनने का प्रयास न करें Interview मे जितना पूछा गया है उतना ही बताएं कभी भी Interviewer की Knowledge को Challenge न करें जैसे की वो गलत है या उसे कम पता है और कभी भी ये न Show करें कि आप इस Job के लिए बहुत Desperate (बेकरार) हैं और किसी भी कीमत पर Select होना चाहते हैं।
Point No.14 –
अगर आप का Sence Of Humor अच्छा है तो एक आत जगह पर आप इस का Use करके माहौल को हल्का बना सकते हैं पर इसका प्रयोग एकदम Limited करें। Interview के बाद अंत मे Interviewer को Thanks जरूर करें।
Point No.15 –
ये जरूर याद रखें कि Followup करने के लिए आप के पास किसी Contact Person कि Details होनी चाहिए। अगर बताए गए Date तक कोई Response नहीं आता है तो आप खुद Followup करें। Select न होने पर भी Contact person को Interview कराने के लिए Thanks करें।
*Interview देने से पहले इन सभी बातों का ध्यान रखें आप Select जरूर होंगे।
»इंटरव्यू की घबराहट कैसे दूर करे
मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये।
Bahut achcha