हिन्दी में – Part 6

Interesting Gk हिन्दी में – Part 6

Interesting Gk

Interesting Gk

161. गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
(Ans) – लाल रंग

162. रविवार की छुट्टी कब से आरंभ हुई?
(Ans) – सन 1843 से

163. भारत मे रात और दिन कब बराबर होते हैं?
(Ans) – 21 मार्च और 23 सितंबर को

164. सबसे तेज़ बढ़ने वाला पौधा कौन सा है?
(Ans) – बाँस का पेड़

165. बिजली के बल्ब मे कौन सी गैस भरी जाती है?
(Ans) – नाइट्रोजन गैस

166. किस देश को सोने और हीरे का देश कहा जाता है?
(Ans) – साउथ अफ्रीका को

167. ऐसी कौन सी मछ्ली है जो ज़मीन पर चलती है, हवा मे उड़ती है तथा पानी मे तैरती है?
(Ans) – गरनाई मछ्ली

168. उड़ने वाले मेंढक का नाम क्या है?
(Ans) – राका फोरस

169. किस देश मे लिखित संविधान नहीं है?
(Ans) – इंग्लैंड

170. भारत के किस राज्य मे सबसे ज़्यादा शिक्षित लोग हैं?
(Ans) – केरल में

171. वह कौन सा फूल है जो 12 साल मे एक बार खिलता है?
(Ans) – नीलकुरिंजी नमक फूल

172. वह कौन सा प्राणी है जो नर होते हुवे भी बच्चों को जन्म देता है?
(Ans) – समुद्री घोडा

173. किस जानवर का दूध पीते ही इंसान मर जाता है?
(Ans) – शेरनी का

174. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की हैं?
(Ans) – हिरण

175. सूर्य का प्रकाश जल के भीतर कितनी गहराई तक जा सकता है?
(Ans) – अधिकतम 400 मीटर

176. उड़ते हुवे विमान की ऊंचाई नापने के लिए कौन सा यंत्र काम मे लिया जाता है?
(Ans) – अल्टीमीटर

177. भारत के किस नोट पर गांधी जी की फोटो नहीं होती है?
(Ans) – 1 रुपये के नोट पर

178. खट्टा शहद कहाँ मिलता है?
(Ans) – ब्राज़ील मे

179. किस फसल को बोने के लिए बीज का प्रयोग नहीं होता?
(Ans) – गन्ना

170. वह कौन सी झील है जिसका पानी 12 वर्ष मीठा और 12 वर्ष खारा रहता है?
(Ans) – आरूत्सी नामक झील (तिब्बत)

181. सबसे बुद्धिमान किस जानवर को माना जाता है?
(Ans) – चिन्पांजी

182. भारत के किस राज्य मे रेल नहीं चलती है?
(Ans) – मेघालय में

183. कौन सी गैस फूलों का रंग उड़ा देती है?
(Ans) – क्लोरीन गैस

184. मतदाताओं के हाथों मे लगाए जाने वाली स्याही मे क्या पाया जाता है?
(Ans) – सिल्वर नाइट्रेट

185. एक स्वस्थ मनुष्य का ह्रदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
(Ans) – 72 बार

186. वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेला?
(Ans) – इफतिखार पटौदी

187. सबसे चमकीला गृह कौन सा है?
(Ans) – शुक्र

188. भारत के किस शहर को सपनों का सफर कहा जाता है?
(Ans) – मुंबई को

189. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है?
(Ans) – बरगद

190. का का पुराना नाम क्या था?
(Ans) – सिलोन

191. पुरुष के मस्तिष्क का वज़न कितना होता है?
(Ans) – 3.5 पौंड के लगभग

192. हमारे सिर के बाल प्रतिमाह कितना बढ़ते हैं?
(Ans) –  आधा इंच लगभग

193. विश्व मे ऐसा कौन सा पौधा है जिसकी शक्ल आदमी से मिलती है और उसे उखाड़ने पर उसमे से बच्चे के रोने की आवाज़ आती है?
(Ans) – मैड्रक (अफ्रीका मे पाया जाता है)

194. वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?
(Ans) – आक्टोपस

195. विश्व का ऐसा कौन सा देश है जहां मच्छर नहीं पाये जाते?
(Ans) – फ्रांस

Interesting Gk हिन्दी में – Part 5

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *