हिन्दी में - Part 5

Interesting Gk हिन्दी में – Part 5

Interesting Gk

Interesting Gk

126. एक मगरमच्छ के मुँह मे कितने दाँत होते हैं?
(Ans) – 82 दाँत

127. किस देश के लोग साँप खाते हैं?
(Ans) – चीन

128. चाँद तक पहुँचने मे कितना समय लगता है?
(Ans) – 3 दिन

129. किस पछी का अंडा सबसे बड़ा होता हैं?
(Ans) – शुतुरमुर्ग

130. यदि वायुमंडल न हो तो आकाश का रंग कैसा होगा?
(Ans) – काला

131. किस देश मे ताश का आविष्कार हुआ?
(Ans) – चीन

132. गुब्बारे मे कौन सी गैस भरी जाती है?
(Ans) – हाइड्रोजन

133. वह कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
(Ans) – प्लैटीपुस (ऑस्ट्रेलिया)

134. पेंसिल के अंदर जो काला पदार्थ होता है उसका नाम क्या है?
(Ans) – ग्रेफ़ाइट

135. पृथ्वी की तुलना मे सूर्य कितना बड़ा है?
(Ans) – 109 गुना

136. विश्व का सबसे पुराना समाचार पत्र कौन सा है?
(Ans) – स्वीडन आफ़िशियल जनरल (1665 मे प्रकाशित)

137. विश्व मे किस नदी का पानी गरम होता है?
(Ans) – नील नदी (मिश्र)

138. वह कौन सा पछी है जो पीछे की तरफ उड़ता है?
(Ans) – गुज्जन नाम का पछी

139. कौन सा जीव पानी नहीं पिता है?
(Ans) – अमेरिका का कंगारू रेट

140. संसार मे सबसे पहले पुस्तक छापने वाला व्यक्ति कौन था?
(Ans) – कोस्टर नाम के व्यक्ति ने

141. किस देश का कानून सबसे कठोर माना जाता है?
(Ans) – सऊदी अरब

142. भारत का राष्ट्रीय भवन किसने डिज़ाइन किया था?
(Ans) – एडविन ल्यूटिन्स

143. भारत की वह कौन सी नदी है जिसमे हीरे पाये जाते हैं?
(Ans) – दक्षिण भारत की कृष्णा नदी

144. हमारा ह्रदय कब एक सेकंड के लिए रुक जाता है?
(Ans) – जब हम छीकते हैं

145. पृथ्वी पर जिस व्यक्ति का वज़न 1 किलो होता है, सूर्य पर उसी वस्तु का वज़न कितना होता है?
(Ans) – 27 किलो

146. आकाश मे चमकने वाले तारे एक दूसरे से कितनी दूरी पर होते हैं?
(Ans) – कम से कम 2 करोड़ मील की दूरी

147. वह कौन सा देश है जहां कपड़ो पर अखबार प्रकाशित होता है?
(Ans) – स्पेन

148. ऐसा कौन सा देश है जहां सिनेमाघर नहीं है?
(Ans) – भूटान

149. चंद्रमा से परावर्तित प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने मे कितना समय लगता है?
(Ans) – 1.28 सेकंड

150. कौन सा पदार्थ सबसे कठोर होता है?
(Ans) – हीरा

151. राष्ट्रीय गान का रेकोर्ड बजने मे कितना समय लगता है?
(Ans) – 52 सेकंड

152. किस समुद्र मे मछलियाँ नही पायी जाती?
(Ans) – मृतसागर (जार्डन)

153. कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाता है?
(Ans) – कंगारू रेट

154. पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी कितनी है?
(Ans) – 384000 किलोमीटर

155. भारत का संविधान बनने मे कितना समय लगा?
(Ans) – 2 वर्ष, 11 महीने, 18 दिन

156. वह कौन सा जानवर है जो बोल नही सकता?
(Ans) – जिराफ

157. ऐसा कौन सा पछी है जो केवल बरसात का ही पानी पिता है?
(Ans) – चातक पछी

158. आधी रात को सूरज किस देश मे चमकता है?
(Ans) – नॉर्वे मे

159. ऐसा कौन सा पेड़ है जिसमे लकड़ी नहीं होती है?
(Ans) – केले का पेड़

160. हम लोग 24 घंटो मे कितनी बार साँस लेते हैं?
(Ans) – लगभग 26000 बार

Interesting Gk हिन्दी में – Part 4

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *