हिन्दी में - Part 2

Interesting Gk हिन्दी में – Part 2

Interesting Gk

Interesting Gk

36. वह कौन सी चीज़ है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो बन जाती है?
(Ans) – सल्फर

37. कोई भी इंसान ज़्यादा से ज़्यादा कितने दिन लगातार जाग सकता है?
(Ans) – 264 घंटे यानी 11 दिन

38. हमारी नाक कितनी प्रकार की सेंट को महसूस कर सकती है?
(Ans) – 50 हज़ार लगभग

39. खाना मुँह से पेट तक पहुँचने मे कितना समय लगता है?
(Ans) – 7 सेकंड

40. मरने के बाद इंसान के शरीर का कितना वज़न कम होता है?
(Ans) – 21 ग्राम

41. वह कौन सा फल है जिस मे 25% हवा होती है?
(Ans) – सेब

42. वह कौन सा प्राणी है जो कभी कूद नही सकता यानी Jump नहीं कर सकता?
(Ans) – हाथी

43. रात के आकाश का सबसे ज़्यादा चमकने वाला तारा कौन सा है?
(Ans) – Sirius Star (व्याध तारा)

44. किस देश के लोग भारत मे नही घूम सकते?
(Ans) – उत्तर कोरिया

45. वह कौन सा शहर है जो मात्र एक दिन के लिए भारत की राजधानी बना था?
(Ans) – इलाहाबाद

46. किस व्यक्ति की 39 पत्नियाँ और 94 बच्चे हैं?
(Ans) – जिओना चाना

47. सूरज की किरणों को सूरज से धरती तक आने मे कुल कितना समय लगता है?
(Ans) – 8 मिनट 20 सेकंड

48. वह कौन है जिसके पिता, पुत्र और खुद भी तीनों भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं?
(Ans) – इंदिरा गांधी

49. वह कौन सा देश है जिसकी तीन राजधानियाँ हैं?
(Ans) – साउथ अफ्रीका

50. कौन सा देश 2011 मे आज़ाद हुवा?
(Ans) – सुडान

51. भारत का कौन सा प्रधानमंत्री कुँवारा था?
(Ans) – अटल बिहारी वाजपेयी

52. वह कौन सा पछी हैं जो चलता भी है और उड़ता भी है लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता?
(Ans) – टिटहरी

53. दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय तक चला?
(Ans) – 38 से 45 मिनट तक

54. वह कौन सा प्राणी है जो एक ही समय पर दो अलग अलग दिशाओं में देख सकता है?(Ans) – गिरगिट

55. Sim Card का एक कोना काटा हुआ क्यूँ होता है?
(Ans) – काटधारा आसानी से Sim के सही हिस्से को पहचान सके

56. भारत के किस राज्य मे कोई अन्य राज का इंसान वहाँ ज़मीन नहीं खरीद सकता?
(Ans) – जम्मू कश्मीर

57. भारत मे सबसे पहले सूर्योदय कहाँ होता है?
(Ans) – अरुणाचल प्रदेश

58. भारतीय पुलिस का सबसे बड़ा पद कौन सा है?
(Ans) – डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (DGP)

59. दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी?
(Ans) – 13 फरवरी 1931 को बनी

60. भारत का वह कौन सा राज्य है जो कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा?
(Ans) – गोवा

61. 2018 मे विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
(Ans) – जेफ बेज़ोस (Amazon CEO)

62. दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला Password क्या है?
(Ans) – 123456

63. दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?
(Ans) – युबरी ख़रबूज़ा

64. किस देश का झण्डा उल्टा हो या सीधा एक समान ही होता है?
(Ans) – जापान

65. वह कौन सा जीव है जो किसी भी चीज़ का स्वाद अपने पैरो से चखता है?
(Ans) – तितली

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *