हिन्दी में - Part 2

Interesting Gk हिन्दी में – Part 2

Interesting Gk

Interesting Gk

36. वह कौन सी चीज़ है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो बन जाती है?
(Ans) – सल्फर

37. कोई भी इंसान ज़्यादा से ज़्यादा कितने दिन लगातार जाग सकता है?
(Ans) – 264 घंटे यानी 11 दिन

38. हमारी नाक कितनी प्रकार की सेंट को महसूस कर सकती है?
(Ans) – 50 हज़ार लगभग

39. खाना मुँह से पेट तक पहुँचने मे कितना समय लगता है?
(Ans) – 7 सेकंड

40. मरने के बाद इंसान के शरीर का कितना वज़न कम होता है?
(Ans) – 21 ग्राम

41. वह कौन सा फल है जिस मे 25% हवा होती है?
(Ans) – सेब

42. वह कौन सा प्राणी है जो कभी कूद नही सकता यानी Jump नहीं कर सकता?
(Ans) – हाथी

43. रात के आकाश का सबसे ज़्यादा चमकने वाला तारा कौन सा है?
(Ans) – Sirius Star (व्याध तारा)

44. किस देश के लोग भारत मे नही घूम सकते?
(Ans) – उत्तर कोरिया

45. वह कौन सा शहर है जो मात्र एक दिन के लिए भारत की राजधानी बना था?
(Ans) – इलाहाबाद

46. किस व्यक्ति की 39 पत्नियाँ और 94 बच्चे हैं?
(Ans) – जिओना चाना

47. सूरज की किरणों को सूरज से धरती तक आने मे कुल कितना समय लगता है?
(Ans) – 8 मिनट 20 सेकंड

48. वह कौन है जिसके पिता, पुत्र और खुद भी तीनों भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं?
(Ans) – इंदिरा गांधी

49. वह कौन सा देश है जिसकी तीन राजधानियाँ हैं?
(Ans) – साउथ अफ्रीका

50. कौन सा देश 2011 मे आज़ाद हुवा?
(Ans) – सुडान

51. भारत का कौन सा प्रधानमंत्री कुँवारा था?
(Ans) – अटल बिहारी वाजपेयी

52. वह कौन सा पछी हैं जो चलता भी है और उड़ता भी है लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता?
(Ans) – टिटहरी

53. दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय तक चला?
(Ans) – 38 से 45 मिनट तक

54. वह कौन सा प्राणी है जो एक ही समय पर दो अलग अलग दिशाओं में देख सकता है?(Ans) – गिरगिट

55. Sim Card का एक कोना काटा हुआ क्यूँ होता है?
(Ans) – काटधारा आसानी से Sim के सही हिस्से को पहचान सके

56. भारत के किस राज्य मे कोई अन्य राज का इंसान वहाँ ज़मीन नहीं खरीद सकता?
(Ans) – जम्मू कश्मीर

57. भारत मे सबसे पहले सूर्योदय कहाँ होता है?
(Ans) – अरुणाचल प्रदेश

58. भारतीय पुलिस का सबसे बड़ा पद कौन सा है?
(Ans) – डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (DGP)

59. दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी?
(Ans) – 13 फरवरी 1931 को बनी

60. भारत का वह कौन सा राज्य है जो कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा?
(Ans) – गोवा

61. 2018 मे विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
(Ans) – जेफ बेज़ोस (Amazon CEO)

62. दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला Password क्या है?
(Ans) – 123456

63. दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?
(Ans) – युबरी ख़रबूज़ा

64. किस देश का झण्डा उल्टा हो या सीधा एक समान ही होता है?
(Ans) – जापान

65. वह कौन सा जीव है जो किसी भी चीज़ का स्वाद अपने पैरो से चखता है?
(Ans) – तितली

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये

Tagged best gk website interesting gk interesting gk part 2 hindi interesting gk questions interesting gk questions in hindi interesting gk questions with answers इंटरेस्टिंग gk इंटरेस्टिंग जीके इंटरेस्टिंग जीके इन हिंदी जीके दिलचस्प जीके
Educational Platform

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *