Science and Technology Gk questions

Science and Technology (विज्ञान और प्रौद्योगिकी) 100 GK Questions for Exams

Science and Technology GK

Science & Technology Questions

ये सभी GK के प्रश्न ⇓ बार-बार सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए हैं।

1. कौन-सा अंतरिक्ष यान सर्वप्रथम चन्द्रमा की सतह पर उतरा ?
(Ans) – लूना-9
2. चन्द्रमा की सतह पर उतारने वाला विश्व का पहला अन्तरिक्ष यात्री कौन था ?
(Ans) – नील आर्मस्ट्रांग।
3. इंसैट-2 बी को स्थान देने के लिए किस उपग्रह की सेवाएँ समाप्त की गयी थीं ?
(Ans) – इंसैट-1बी।
4. सर्वप्रथम किस भारतीय उपग्रह से क्षेत्रीय दूरदर्शन सेवाएँ प्रदान की गई ?
(Ans) – इंसैट-2ए।
5. प्रतिरक्षा शब्दावली में हमले के नियत समय को क्या कहा जाता है ?
(Ans) – जीरो आवर।
6. टी.वी. पर मूक-बाधिरों के लिए साप्ताहिक समाचार बुलेटिन का प्रसारण कब प्रारम्भ किया गया ?
(Ans) – 15 अक्टूबर, 1987 ई. को।
7. ओसनसैट को किस वर्ष छोड़ा गया था ?
(Ans) – 1999 ई. में।
8. ‘चिपको आंदोलन’ का नेतृत्व किसने किया ?
(Ans) – सुंदरलाल बहुगुणा ने।
9. आईआरएस-पी-4 को सामान्यता किस नाम से जाना जाता है ?
(Ans) – ओसन सैट।
10. भारत का अंटार्कटिका में तीसरा अनुसंधान केंद्र कौन-सा है ?
(Ans) – भारती।
11. भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन-सा है ?
(Ans) – कानपुर।
12. भारत द्वारा प्रेक्षेपित प्रथम उपग्रह कौन-सा था ?
(Ans) – आर्यभट्ट।
13. टी.वी. पर हिंदी समाचार बुलेटिन का प्रसारण कब प्रारम्भ किया गया ।
(Ans) – 15 अगस्त, 1965 को।
14. DD-2 का प्रसारण किस वर्ष प्रारम्भ किया गया ?
(Ans) – 1993 ई. में।
15. जल प्रदूषण को मापने के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है ?
(Ans) – B.O.D. परीक्षण।
16. कानपुर में गंगा प्रमुखतया किस उद्योग से प्रदूषित हो रही है ?
(Ans) – चमड़ा उद्योग से।
17. रोहिणी श्रेणी के प्रथम उपग्रह का प्रेक्षेपण किस वर्ष किया गया।
(Ans) – 1980 ई. में।
18. होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
(Ans) – डॉ. सैम्युल हैनिमेन को।
19. भारत का पहला शैक्षिक उपग्रह कौन-सा है ?
(Ans) – एडुसैट।
20. समुद्र में बिछाई जाने वाली बारूदी सुरंगे क्या कहलाती हैं ?
(Ans) – मैग्नेटिक माइन्स।
21. पहली बार आम बजट का दूरदर्शन द्वारा सीधा प्रसारण कब किया गया ?
(Ans) – 29 फरवरी, 1992 ई. को।
22. विश्व के संकटाग्रस्त एवं विलुप्त प्रजातियों के सम्बन्ध रेड डाटा सिस्टम की शुरुआत किस वर्ष की गई ?
(Ans) – 1963 ई. में।
23. ISRO द्वारा सूर्य के प्रभावमंडल के अध्ययन हेतु प्रेक्षेपित किया जाने वाला उपग्रह कौन-सा है ?
(Ans) – आदित्य।
24. PSLV अन्तरिक्ष यान द्वारा ‘सरल’ उपग्रह का प्रेक्षेपण कब किया गया ?
(Ans) – 25 फरवरी, 2013 को।
25. ISRO का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(Ans) – बेंगलुरु में।
26. पॉलीग्राफ की खोज किसने की ?
(Ans) – जॉन ऑगस्टन लार्सन।
27. विमानों की आपस में आकाश में लड़ाई को क्या कहते हैं ?
(Ans) – डॉग फाइट।
28. भूस्थेतिक कक्षा में उपग्रहों को क्या कहा जाता है ?
(Ans) – भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह (इंसेट – इंडियन नेशनल सैटेलाइट)।
29. सतीश धवन स्पेस सेंटर कहा स्थित है ?
(Ans) – श्री हरिकोटा में।
30. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर कहाँ स्थित है ?
(Ans) – तिरुअनंतपुरम में।
31. पृथ्वी के औसत तापमान में पिछले 100 वर्षों में लगभग कितने डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है ?
(Ans) – 0.6 से 0.8 डिग्री सेल्सियस।
32. भारत का प्रथम प्रायोगिक भूप्रक्षेपण उपग्रह कौन-सा था ?
(Ans) – भास्कर-1st.
33. यूरोपीय स्पेस एजेंसी के पहले ‘मंगल मिशन’ का क्या नाम है ?
(Ans) – बीगल-2
34. पेनिसीलियम क्राइसोजीनम में किस तत्व के संचय करने की क्षमता होती है ?
(Ans) – रेडियम।
35. भारत की पवित्र नदी गंगा किस शहर के निकट सर्वाधिक प्रदूषित है ?
(Ans) – कानपुर के निकट।
36. कीटनाशी गैसों को फैलाने की क्रिया क्या कहलाती है ?
(Ans) – फ़्यूमीगेशम।
37. डी. एन. ए. फिंगर प्रिंटिंग तकनीक किस वर्ष विकसित की गई ?
(Ans) – 1985 ई. में।
38. वर्ष 2008 में नासा द्वारा किस अंतरिक्ष यान को मंगल अभियान पर भेजा गया ?
(Ans) – फिनिक्स।
39. भारत में टेलीविजन की शुरुआत कब हुई ?
(Ans) – 15 सितंबर, 1959 ई. को।
40. भारत में स्कूली टी.वी. का प्रसारण कब प्रारम्भ किया गया ?
(Ans) – 24 अक्टूबर, 1961 ई. को।
41. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO – Indian Space Reseach Organisation) की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(Ans) – 1969 ई. को।
42. भारत में अंतरिक्ष आयोग तथा अलग अंतरिक्ष विभाग का गठन किस वर्ष किया गया ?
(Ans) – 1972 ई. में।
43. उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान एवं जलवायु के अध्ययन करने हेतु निर्मित उपग्रह कौन-सा है ?
(Ans) – मेघा ट्रापिक्स।
44. मेघा ट्रापिक्स का निर्माण किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी के सहयोग से इसरो ने किया है ?
(Ans) – फ्रांस।
45. मेटसैट कब और कहाँ से छोड़ा गया था ?
(Ans) – 12 सितंबर, 2002 को, श्रीहरिकोटा से।
46. रेफ्रिजरेटर में किस गैस के वाष्पन से ताप कम कराया जाता है ?
(Ans) – अमोनिया या फ्रियोन।
47. वह कौन-सा उपग्रह है जो दिन, रात एवं मेघावरण में भी चित्र भेजने में सक्षम है ?
(Ans) – रिसैट।
48. अश्वगंधा की जड़ किन रोगों में उपयोगी हैं ?
(Ans) – वात रोग, गुर्दे तथा मूत्राशय के पथरी में।
49. भूकंप विज्ञान क्या कहलाता है ?
(Ans) – सिस्मोलॉजी।
50. सिस्मोग्राफ क्या है ?
(Ans) – भूकंप की तीव्रता का मापक यंत्र।

आगे इसी तरह की पोस्ट पाने के लिये हमारी वेबसाइट को Subscribe करें।

51. बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश किस रंग का दिखाई देगा ?
(Ans) – काला।
52. भारत द्वारा अपने देश में विकसित हल्के युद्ध विमान का नाम क्या है ?
(Ans) – तेजस।
53. तुल्यकाली उपग्रह की परिभर्मण अवधि होती है ?
(Ans) – 24 घण्टे।
54. शुक्र ग्रह का अन्वेषण करने के लिए सबसे पहले रोबोट अंतरिक्ष यान का नाम था ?
(Ans) – मैगेलन।
55. धूमकेतु किसके गिर्द प्रक्रमण करते हैं ?
(Ans) – सूर्य।
56. वह व्यक्ति कौन है जिसे भारतीय मिसाइल प्रौद्योगिकी का पिता कहा जाता है ?
(Ans) – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम।
57. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसंधान केंद्र का क्या नाम है ?
(Ans) – हिमाद्रि।
58. PSLV का पूरा रूप है ?
(Ans) – Polar Satellite Launch Vehicle.
59. नासा ने किसका अध्यनन करने के लिए मैसेंजर सेटेलाइट लॉंच किया था ?
(Ans) – बुध (मर्करी)।
60. ग्रीन हाउस गैसों को मॉनिटर करने के लिए विश्व का पहला उपग्रह किस देश ने छोड़ा था ?
(Ans) – जापान ने।
61. संचार उपग्रहों में पृथ्वी के स्टेशन से सिग्नल ग्रहण करके विभिन्न दिशाओं में भेजने वाला यंत्र है ?
(Ans) – ट्रांसपांडर।
62. 2009 में किस देश ने ‘ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन’ की मॉनिटरिंग को समर्पित विश्व का पहला उपग्रह छोड़ा था ?
(Ans) – जापान ने।
63. किस नगर को अधिकतम अंतरिक्ष विकिरण प्राप्त होता है ?
(Ans) – चेन्नई को।
64. किसको सामान्य बोलचाल में ‘मिसाइल मैन’ कहा जाता है ?
(Ans) – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम।
65. भारतीय तथा रूसी वैज्ञानिकों ने एक पराध्वनिक क्रूज़ मिसाइल को सफलतापूर्वक छोड़ा था। उसका नाम क्या था ?
(Ans) – ब्रम्होस।
66. भारत के किस राज्य में देश का पहला परमाणु विस्फोट किया गया था ?
(Ans) – राजस्थान में।
67. 9 जून, 2011 को भारत ने किस उड़ान का सफल परीक्षण किया ?
(Ans) – पृथ्वी-2nd का।
68. दुनिया के प्रथम समेकित सौर सम्मिलित चक्रण ऊर्जा संयंत्रण की स्थापना का प्रस्ताव कहाँ है ?
(Ans) – जोधपुर।
69. OTEC का पूरा रूप है—
(Ans) – Ocean Thermal Energy Conversion.
70. भारत का पहला सूक्ष्मतरंग दूरसंवेदी उपग्रह कौन-सा है ?
(Ans) – आर आई एस ए टी -1
71. प्रथम भारतीय उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ किस वर्ष छोड़ा गया ?
(Ans) – 1975 में।
72. उस देश का नाम बताइये जिसने प्रथम उपग्रह ‘स्पुतनिक’ अंतरिक्ष में छोड़ा ?
(Ans) – सोवियत संघ।
73. रडार का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
(Ans) – दूरस्थ वस्तुओं की पहचान करना और उनका पता लगाना।
74. कौन-सा पहला भारतीय विशिष्ट रक्षा उपग्रह 29 अगस्त, 2013 को सफलतापूर्वक छोड़ा गया ?
(Ans) – GSAT -7
75. इसरो की मास्टर नियंत्रक सुविधा कहाँ है ?
(Ans) – कर्नाटक में।
76. नई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी नीति किस वर्ष आई ?
(Ans) – 1993 में।
77.  नई विज्ञान एवं  प्रौद्योगिकी  नीति किस वर्ष आई ?
(Ans) – 2003 में।
78. वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) कब बना ?
(Ans) – 1942 में।
81.  अपकेंद्रीय तकनीक पर आधारित वाशिंग मशीन में कपड़ा निचोड़ने की तकनीक क्या कहलाती है ?
(Ans) – Spin Drying.
82.  वाशिंग मशीन में कपड़ों को बार-बार ऊपर से नीचे पटककर सुखाने की तकनीक क्या  कहलाती है ?
(Ans) – Tumble Drying.
79.  विश्व का प्रथम क्वांटम संचार उपग्रह जो चीन द्वारा प्रसेपित किया गया था उसका नाम क्या है ?
(Ans) –  मिशियस  या मोजी।
80.  विश्व का सबसे बड़ा रोबोटिक झुण्ड कौन सा है ?
(Ans) –  किलोबोट्स।
83. पृथ्वी के वायुमंडल में खोजा गया नया अणु जो ग्लोबल वार्मिंग रोकने में मददगार हो सकता है उसका नाम क्या है ?
(Ans) – किग्री बिरेडिकल्स।
84.  भारतीय वन अनुसंधान देहरादून द्वारा विकसित कैंसर एवं एड्स से लड़ने वाले कवक का क्या नाम है ?
(Ans) – गैनडर्मा ल्युसिडियम।
85.  भारत की प्रथम निजी फॉरेंसिक डीएनए प्रयोगशाला  की स्थापना कहां की गई ?
(Ans) –  गुड़गांव।
86.  जापानी रोबो अंतरिक्ष यात्री जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर गया था तो ऐसा पहला रोबोटिक अंतरिक्ष यात्री कौन था ?
(Ans) –  किरोबो।
87.  पूर्णता भारत में निर्मित पहला उपग्रह जो 18 जुलाई 1980 को प्रक्षेपित किया गया था उसका नाम क्या है ?
(Ans) – रोहिणी-1st.
88.  रॉकेट में प्रयुक्त होने वाले ठोस ईंधन कौन-कौन से होते हैं ?
(Ans) –   पालीयूरथीन, पाली ब्यूटाइन,  अमोनिया परक्लोरेट।
89.  रॉकेट में ठोस तरल ईंधन कौन से होते हैं ?
(Ans) – एथ्रीलिक रबर,  नाइट्रोजन  टेट्रा ऑक्साइड।
90.   मंगलयान का प्रक्षेपण भारत द्वारा कब किया गया था ?
(Ans) –  5 नवंबर 2013 को।
91. भारत का प्रथम प्रायोगिक उपग्रह कौन सा था ?
(Ans) – एप्पल।
92. भारत का प्रथम दूर संवेदी उपग्रह कौन सा था ?
(Ans) – IRS1A.
93. भारत का प्रथम शैक्षणिक उपग्रह कौन सा था ?
(Ans) – Edusat.
94. भुवन क्या है ?
(Ans) – इसरो का एक पृथ्वी विषयक पोर्टल है, जिसमें 3D फोटो लेने की क्षमता है।
95. आधुनिक जीव प्रौद्योगिकी की कल्पना किसके द्वारा की गई थी ?
(Ans) – हाल्डेन द्वारा 1870 में।
96. नलिकाओं में पौधे उगाने की तकनीक को क्या कहते हैं ?
(Ans) – ट्यूबोपोनिक्स।
97. हवा में पौधे उगाने की तकनीक को क्या कहते हैं ?
(Ans) – एयरोपोनिक्स।
98. पानी में पौधे उगाने की तकनीक को क्या कहते हैं ?
(Ans) – हाइड्रोपोनिक्स।
99. राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान कहां पर स्थिति है ?
(Ans) – नई दिल्ली।
100. DNA Fingur Printing and Diagnosis Centre  कहां पर स्थापित है ?
(Ans) – हैदराबाद।

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो Plz दोस्तों के साथ Share कीजिये।

नोट – अगर इस Website में कोई कमी या Post में कोई गलती हो तो आप Comment में ज़रूर बतायें।