Paheliyan
141. वह क्या है जो मई में है पर जनवरी मे नही, आग में है पर पानी मे नही है?
(Ans) – वह है गर्मी
142. एक कुवें मे 5 मेंढक थे उनमे से एक मेढक मर गया तो बताइये अब उस कुंवें मे कितने मेढक बचे?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है कुवें मे 5 मेढक बचे क्यूंकी वह मारा हुआ मेंढक भी कुवें मे है।
143. तारों पर दौड़ने वाली वो कौन है जो बादलों मे खेलती है?
(Ans) – वह है बिजली
144. बताइये ऐसा कौन सा वाहन है जिसका नाम आगे से लिखो या पीछे से एक समान ही होता है?
(Ans) – वह है जहाज
145. ऐसी कौन सी चीज़ है आगे से बनाया ईश्वर ने और पीछे से बनाया इंसान ने?
(Ans) – वह है बैलगाड़ी (आगे बैल और पीछे इंसान की बनाई हुवी गाड़ी)
146. ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 लोग ही वापिस आते हैं?
(Ans) – वह जगह है कब्रिस्तान
147. ऐसा कौन सा ड्राइवर है, जिसे किसी लाइसेन्स की ज़रूरत ही नहीं होती?
(Ans) – वह है स्क्रूड्राइवर
148. जन्म दिया रात ने, सुबह ने किया जवान, दिन ढलते ही निकल गयी उसकी जान, बताइये वो कौन है?
(Ans) – वह है अखबार
149. एक सामान्य आदमी के दोनों हाथों तथा दोनों पैरों मे कुल कितनी उँगलियाँ होती हैं?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है 16 उँगलियाँ क्यूंकी बाकी 4 तो अँगूठे होते हैं।
150. वो कौन है जिसके सिर पर पत्थर होता है और उसके पेट मे उंगली डालकर आप बड़े खुश हो जाते हैं?
(Ans) – वो है अँगूठी
इस Website को Subscribe करने के लिए लाल रंग की घंटी को दबाएँ।
151. वो कौन है जो बिना हिले पहाड़ो में भी जाती है और शहरों में भी जाती है, गलियों मे भी जाती है और बाज़ारों मे भी जाती है?
(Ans) – वह है सड़क
152. दुनिया मे ऐसी कौन सी चीज़ है जो सबके पास होती है, चाहे वो अमीर हो या गरीब हो, जीवित हो या निर्जीव, सूरज हो या कोई भी हो?
(Ans) – वह है उसका नाम
153. बताइये कौन सा प्लेयर मैच नहीं खेलता है?
(Ans) – वह है सी. डी. प्लेयर
154. लोगो को मेरी बहुत ज़रूरत होती है मगर फिर भी मुझे एक दूसरे को देते हैं, बताइये कौन हूँ मैं?
(Ans) – मैं हूँ पैसा यानी रुपया
155. एक टाँग पर खड़ा तीन आँखों वाला वो कौन है, जिसका कहना हम सभी मानते हैं?
(Ans) – वो है ट्रैफिक सिंग्नल
156. बताइये ऐसा कौनसा शब्द है जिसे हम देखते तो हैं मगर पढ़ते नहीं हैं?
(Ans) – वह शब्द है नहीं क्यूंकी नहीं को हम नहीं ही पढ़ते हैं।
157. बताइये उन दो तलवारों को क्या कहते हैं जो हमेशा आपस मे लड़ती रहती हैं मगर फिर भी हमेशा साथ ही रहती हैं?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है कैंची
159. बताइये वो कौन है जिसे अगर आप ने बर्बाद किया, तो वो भी आप को बर्बाद कर देगा?
(Ans) – वो है समय
160. अगर एक आदमी 10 रुपये मे गंजा होता है तो बताइये 10 गंजे कितने रुपये मे गंजे होंगे?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है ‘कितने मे भी नही’ क्यूंकी गंजे तो पहले से ही गंजे होते हैं।
इससे भी ज़्यादा मज़ेदार सवाल पढ़ने के लिए आप हमारे Youtube चैनल पर जाएँ, Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करें»»»।
»All Degree, Diplomas and Certificates Full Form