(पहेलियाँ) - Part 6

Puzzles (पहेलियाँ) – Part 6

Paheliyan

Paheliyan

101. ऐसी कौन सी चीज़ हौ जो पानी मे गिरने पर भी गीली नहीं होती?
(Ans) – वह है परछाईं

102. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे हम पानी के अंदर भी खा सकते हैं?
(Ans) – वह है गोता

103. वो क्या है जिसको पैसा देकर खरीदा आपने मगर उसका उपयोग दूसरे लोग करते हैं?
(Ans) – वह है आपका मोबाइल नंबर

104. उसे आँख नही है पर वो अंधों की आँख कहलाए बताइये वो कौन है?
(Ans) – वो है लाठी क्यूंकी लाठी अंधों की आँखें होती है।

105. जो हमेशा गिरती पड़ती रहती है पर कभी फूटती नही और उसे खरोच तक नही आती, बताइये वो क्या है?
(Ans) – वो है बारिश

106. वह क्या है जो वर्ष मे एक बार और रविवार में दो बार आता है?
(Ans) – वह है ‘व’ अक्षर

107. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसका ना तो कोई रंग है ना कोई स्वाद और ना ही कोई आकार है?
(Ans) – वह है पानी (दोस्तों इस पहेली का एक जवाब और है अगर आपको पता हो तो PLZ Comment मे बताएं)

108. वो क्या चीज़ है जिसे खाये तो सेहत स्वस्थ होने लगती है और अगर उसी नाम की चीज़ जिस्म को लग जाए तो मौत भी हो सकती है?
(Ans) – वह है गोली (एक गोली दवाई की है और एक गोली बंदूक की)

109. बताइये ऐसा कौन सा काम है जिसे बेटा करे तो खराब और दामाद करे तो अच्छा कहते हैं?
(Ans) – वह काम है ‘पत्नी की गुलामी’

110. अगर आप मुझे खिलाओगे तो मै जीवित रहूँगा लेकिन अगर पिलाओगे तो मर जाऊंगा, बताइये मैं कौन हूँ?
(Ans) – वह है आग

111. एक व्यक्ति बिना पैराशूट के हवाई जहाज से कूद गया फिर भी उसे खरोच तक नही आई बताइये ऐसा क्यूँ?
(Ans) – क्यूंकी हवाई जहाज़ उड़ नही रहा था।

112. बताइये वो कौन सा काम है जिसे खुली आँखों से नहीं किया जा सकता, आँखें बंद करके ही किया जा सकता है?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है छींकना

113. बताइये लकड़ी से बनी ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आरा मशीन भी नहीं काट सकती?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है लकड़ी का बुरादा

114. बताइये ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे हम निगले तो जिंदा रह पाएँ लेकिन वो हमे निगले तो हम मर जाएँ?
(Ans) – वह है पानी

115. बताइये ऐसी कौन सी चीज़ है जो धूप मे सूखने के बजाए और तेज़ी से बढ़ता है?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है पसीना

116. एक ऐसा वाक्य बतायें जिसे सुनकर दुखी आदमी खुस हो जाएगा और सुखी आदमी दुखी हो जाएगा?
(Ans) – वह वाक्य है ‘यह वक्त भी गुज़र जाएगा’

117. बताइये वो कौन सी लाठी है जो मीठी होती है?
(Ans) – वह लाठी है गन्ना

118. वो कौन है जो आपसे तभी मिलने आती है जब आप अकेले मे होते हैं?
(Ans) – वो है तन्हाई

119. बताइये ऐसी कौन सी चीज़ है जो गर्म करने पर जम जाती है?
(Ans) – वो है अंडा

120. वो क्या है जिसे आप काटते रहते हो मगर कभी उसके टुकड़े नही कर सकते?
(Ans) – वह है समय यानी Time

इसी तरह के मज़ेदार सवाल आप हमारे Youtube चैनल पर भी देख सकते हैं, Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करें।

»Interesting Gk in Hindi

»पहेलियों के सभी पार्ट

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो Plz दोस्तों के साथ Share कीजिये।

Tagged 100 मजेदार पहेलियाँ Educational Website Puzzle puzzle questions with answers puzzle questions with answers in hindi पहेलियाँ विथ आंसर इन हिंदी पहेली और उत्तर सहित पहेली और जवाब इन हिंदी मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
Educational Platform

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *