Paheliyan
41. बताइए वो क्या है जो है तो एक कटोरे जितना पर फिर भी पूरे समुन्द्र का पानी भी उसे भर नहीं सकता?
(Ans) – वो है छलनी (छन्नी)
42. ऐसा क्या है जिसे लोग बुरा तो कहते हैं पर उसे पीने को भी कहते हैं?
(Ans) – वो है गुस्सा
43. मैं सभी चीजों को बना सकता हूँ लेकिन अपने आप को हिला भी नहीं सकता बताइये मै कौन हूँ?
(Ans) – मैं हूँ शीशा
44. पैर नहीं हैं उसको फिर भी दूर दूर तक जाता है, कभी हँसाता है तो कभी रुलाता है लेकिन बोल नहीं पाता, बताओ वो कौन है?
(Ans) – वो है ख़त यानी लेटर
45. जब मे जवान होती हूँ तब लम्बी होती हूँ, पर उम्र बढ़ने के साथ साथ छोटी हो जाती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ?
(Ans) – मैं हूँ मोमबत्ती (इसका एक जवाब और है अगर पाता हो तो Comment मे लिखिए)
46. वो कौन है जिसके पेट मे दाँत होते हैं?
(Ans) – वो है अनार
47. बताओ मै कौन हूँ, लिखता हूँ पर पेन नही, चलता हूँ पर गाड़ी नही, तिक तिक करता हूँ पर घड़ी नही?
(Ans) – मैं हूँ टाइप राइटर
48. वह क्या है जिसपे जितनी मर्ज़ी बारिश हो जाए लेकिन वह कभी गीला नही होता?
(Ans) – वह है पानी
49. वह क्या है जो बाहर तो फ्री मे मिलती है लेकिन हॉस्पिटल मे महँगी मिलती है?
(Ans) – वो है ऑक्सीजन
50. वो क्या है जो हमेशा नीचे आती है कभी ऊपर नहीं जाती?
(Ans) – वो है बरसात
51. मिठाई नही पर मीठा हूँ, मुझे खा नहीं सकते फिर भी खाते हो और पूरा खाने से पहले थूक देते हो, बताओ मै कौन हूँ?
(Ans) – मै हूँ गन्ना
52. वह क्या है जो आपके पास जितना ज़्यादा होगा उतना ही आपको कम दिखाई देगा?
(Ans) – वह है अंधेरा
53. मुझे गला है मगर सिर नहीं, बाजू है मगर हाथ नहीं बताइये मै कौन हूँ?
(Ans) – मै हूँ शर्ट (कमीज़)
54. ऐसा क्या है जो एक जगह से दूसरी जगह तो जाती है, लेकिन अपनी जगह से कभी नही हिलती?
(Ans) – वह है सड़क
55. बताइये लोग किसे काटने पर गाना गाने लगते हैं?
(Ans) – बर्थडे केक
56. वो क्या है जो आपके कुछ भी कहने से एक दूसरे से अलग हो जाते हैं?
(Ans) – वो हैं आपके हमारे ओठ (होंठ)
57. एक आदमी ने अपने हाथ पानी से धोये फिर भी उसके हाथ भीगे नही बिलकुल सूखे थे बताइए कैसे?
(Ans) – क्यूंकी उस आदमी ने दस्ताने पहन रखे थे
58. वो क्या है जिसे तोड़कर हम बहुत खुश होते हैं और बार बार तोड़ना चाहते हैं?
(Ans) – वो है रिकार्ड
59. वह क्या है जो कभी मीठी तो कभी बहुत कड़वी लगती है?
(Ans) – वो है आपकी बोली
60. बताइए वो क्या है, जो हमे पहली बार मुफ्त मे मिलते हैं और दूसरी बार मुफ्त मे ही मिलते हैं मगर तीसरी बार चाहिए तो पैसे देकर खरीदने पड़ते हैं?
(Ans) – वह है दाँत
इसी तरह के मज़ेदार सवाल आप हमारे Youtube चैनल पर भी देख सकते हैं, Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करें।
मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो Plz दोस्तों के साथ Share कीजिये।