Paheliyan
21. ऐसा क्या है जो फटता तो है पर उससे कोई आवाज़ नहीं आती?
(Ans) – वो है दूध
22. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे चोर देख तो सकता है पर चुरा नहीं सकता?
(Ans) – वह है ज्ञान
23. एक ऐसे अनाज का नाम बताइए जिसका नाम एक तीर्थछेत्र (धार्मिक स्थल) का भी नाम है और वहाँ पर दुनिया भर से लोग जाते हैं?
(Ans) – उस अनाज का नाम है मक्का
24. आँखें है पर देख नहीं सकती, पैर है पर चल नहीं सकती, मुँह है पर बोल नहीं सकती बताइए वो कौन है?
(Ans) – वो है गुड़िया
25. ऐसा क्या है जिसे हम बिना छुए भी तोड़ सकते हैं?
(Ans) – वह है वादा या फिर दिल
26. वह कौन सा सवाल है जिसका जवाब लगातार बदलते ही रहता है?
(Ans) – वह सवाल है – टाइम क्या हुआ है
27. वह कौन सी चीज़ है जो ऊपर भी जाती है और नीचे भी आती है लेकिन हमेशा अपने जगह पे ही रहती है?
(Ans) – वह चीज़ है सीढ़ी
28. वह नहीं करता कभी किसे से झगड़ा या लड़ाई, फिर भी होती है उसकी सदा पिटाई बताइये वो कौन है?
(Ans) – वो है ढोल
29. एक ऐसे सब्ज़ी का नाम बताइये, जिसका अर्थ हमें पालने वाला भी होता है?
(Ans) – पालक (हमें पालने वाले को पालक कहते हैं)
30. जब भी तुम मुझे काटते हो मैं तुम्हे रुलाता हूँ, बताओ मै कौन हूँ?
(Ans) – मै हूँ प्याज़
31. अगर आप ने उसे पकड़ लिया तो आप उसका खून कर देंगे अगर नहीं पकड़ा तो उसे अपने पास ही रखेंगे, बताओ वो कौन है?
(Ans) – वह है सिर की जूं (जुआँ)
32. वो क्या है जिसे आप कहीं न कहीं छोड़ देते हैं, मगर फिर भी वो आपके साथ होते हैं?
(Ans) – वो है आपके फिंगरप्रिंट
33. वह क्या है जिसे अंधा भी देख सकता है?
(Ans) -वह है अंधेरा
इस Website को Subscribe करने के लिए लाल रंग की घंटी को दबाएँ।
34. ना खाना खाता हूँ, ना पानी पिता हूँ ना ही वेतन लेता हूँ, फिर भी आपके घर का पहरा डटकर करता हूँ बताओ मै कौन हूँ?
(Ans) – मै हूँ ताला
35. एक लड़के ने अपने पिता को सरेआम आग लगा दी मगर उसे किसी ने रोका नही बताओ क्यूँ?
(Ans) – क्यूंकी वो लड़का अपने पिता का अंतिम संस्कार कर रहा था।
36. वो क्या है जिसे हम खोलते नही मगर बंद ज़रूर करते हैं?
(Ans) – वो है अलार्म
37. वो क्या है जो दोनों हमेशा अलग रहते हैं लेकिन उसमे से कोई एक गुम हो जाए तो दूसरा किसी काम का नहीं होता?
(Ans) – वो है ताला और चाबी
38. वो क्या है जो लंबी पूँछ के साथ बिना पंखो के आकाश मे उड़ता है?
(Ans) – वह है पतंग
39. बताइये वो क्या है जो बिना तेल के जलता है और बिना पैरों के चालता है, उजियारे को बिखेर कर अंधियारे को दूर कर देता है?
(Ans) – वह है सूरज
40. वह क्या है जो आप दाहिने हाथ से पकड़ सकते हैं मगर बाएँ हाथ से नहीं?
(Ans) – वह है आपका बायाँ हाथ
Paheliyan (पहेलियाँ) – Part 1
मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो Plz दोस्तों के साथ Share कीजिये।
aisi konsi chiz hai jo farishte likh nhi sakte shaitan bigad nhi sakta aur khuda ke alawa koi samajh nhi sakta batao kya hai vo?’
nahi maloom