Interesting Gk
231. विश्व में कौन सा ऐसा पछी है जो मिलो दूर तक अपना शिकार देख लेता है?
(Aus) – बाज
232. वह कौन सा जानवर है जिसको खतरा महसूस होने पर वह अपने बच्चों को पेट मे छिपा लेता है?
(Aus) – कंगारू
233. कौन सा जानवर है जिस पर साधारण गोली का असर नहीं होता?
(Aus) – गेंडा
234. कौन सा जानवर है जो लोहे की मोटी-मोटी सलाखें भी तोड़ देता है?
(Aus) – तेंदुआ
235. विश्व मे कौन सी जगह है जहां सूर्य हरा दिखाई पड़ता है?
(Aus) – अटार्कटिका
236. किस नगर मे दो महीने का दिन होता है?
(Aus) – हेमरफास्ट (नार्वे)
237. पृथ्वी मे कौन सी जगह है जहां छह महीने का दिन और छह महीने रात होती है?
(Aus) – उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव
238. किस स्थान पर पाँच सूर्य दिखाई देते हैं?
(Aus) – चीन के सिंग नाइंग चूँ शहर में
239. ऐसा कौन सा देश है जिसके एक भाग मे सुबह और दूसरे भाग में शाम होती है?
(Aus) – रूस
240. चंद्रमा से पृथ्वी की कौन सी जगह स्पष्ट नज़र आती है?
(Aus) – चीन की दीवार
241. कौन सी ऐसी गैस है जिसको सूँघने पर आदमी केवल हँसता ही रहता है?
(Aus) – नाइट्स आक्साइड के सूँघने पर
242. दूध की शुद्धता की जाँच किस उपकरण से होती है?
(Aus) – लैक्टोमीटर
243. किस देश मे वहाँ के निवासी पेड़ों पर रहते हैं?
(Aus) – कांगो बेसिन के निवासी (अफ्रीका)
244. किस देश का प्रत्येक नागरिक सैनिक है?
(Aus) – इजराइल
245. वह कौन सा देश है जहाँ दो राष्ट्रपति हैं?
(Aus) – सानमारीनो
246. किस देश के लोग सांड से लड़ते हैं?
(Aus) – स्पेन के लोग
247. किस देश के लोग पीले रंग के होते हैं?
(Aus) – चीन
248. आग पर बच्चे कहाँ नाचते हैं?
(Aus) – एशिया, बाली द्वीप
249. क्रिकेट का पिता किस महान खिलाड़ी को कहा जाता है?
(Aus) – डब्ल्यू. जी. ग्रेस
250. क्रिकेट के गेंद का वज़न कितना होता है?
(Aus) – 155.5 ग्राम से 163 ग्राम तक
251. चूहा और ऊँट मे बिना पानी पिये कौन अधिक दिनों तक जीवित रह सकता है?
(Aus) – चूहा
252. यदि ऑस्ट्रेलिया में एक वर्ष मे पैदा हुवी ऊन से एक स्कार्फ बुना जाए तो उस स्कार्फ मे पूरे विश्व को कितनी बार लपेटा जा सकता है?
(Aus) – 100 बार
253. विश्व मे प्रत्येक सेकंड मे कितने शिशु जन्म लेते हैं?
(Aus) – 4 शिशु
254. रात को सोते समय हमारे शरीर का वज़न औसतन कितना कम हो जाता है?
(Aus) – 11 ओंस (311.8 ग्राम)
255. किस पौधे की जड़ को एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैलाया जाए तो वह 24 किलोमीटर तक फैल जायेगी?
(Aus) – कद्दू की जड़
256. फ्रिज मे यदि गर्म और ठंडे पानी की ट्रे भरकर राखी जाए तो किस पानी की ट्रे मे पहले बर्फ जमेगी?
(Aus) – गर्म पानी की ट्रे में
257. वह कौन पछी है जो अपनी टांगों की एक ठोकर से ही मनुष्य के प्राण ले सकता है?
(Aus) – शुतुरमुर्ग
258. मुस्कुराने के लिए कितनी मांसपेशियों की आवश्यकता होती होती है?
(Aus) – 17 मांसपेशियों की
259. किस जीव की टांगे उसके सिर और धड़ से अलग हो जाने पर भी चलती रहती हैं?
(Aus) – टिड्डे की टांगे
260. ब्लेड की धार पर कौन सा जीव बिना घायल हुवे चल सकता है?
(Aus) – घोंघा
Interesting Gk हिन्दी में – Part 7
मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये।