हिन्दी में - Part 1

Interesting Gk हिन्दी में – Part 1

Interesting Gk

Interesting Gk

01. कौन सा प्राणी हफ़्तों तक पानी नहीं पिता है?

(Ans) – ऊंट

02. वह कौन सा प्राणी है जो आँखें बंद करके भी देख सकता है?
(Ans) – ऊंट
 
03. वह दुनिया का कौन सा जानवर है जिसकी तीन आँखें होती हैं?
(Ans) – टूटारा

04. वह कौन सा प्राणी है जिसको हर चीज़ दुगनी दिखाई देती है?
(Ans) – हाथी

05. वह कौन सी पहाड़ी है जो रोज़ अपना रंग बदलती है?
(Ans) – आयर्स पहाड़ी ( ऑस्ट्रेलिया)

06. मनुष्य के सिर पर लगभग कितने बाल होते हैं?
(Ans) – एक लाख से देढ़ लाख लगभग

07. विश्व का कौन सा पक्षी है जिसे पंख नहीं होते?
(Ans) – कीवी

08. वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट दिया जाए तब भी वह हफ़्तों तक जिंदा रहता है?

(Ans) – काकरोच

09. वह कौन सा जानवर है जो घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है?

(Ans) – भालू

10. ऐसा कौन सा प्राणी है जिसका खून नीला होता है?

(Ans) – आक्टोपस

11. विश्व मे सबसे पहली नोट यानि कागज़ी मुद्रा किस देश ने बनाई?

(Ans) – चीन

12. ऐसा कौन सा फूल है जिसका वज़न 10 किलोग्राम तक होता है?

(Ans) – रफ्लेशिया

13. विश्व की सबसे लम्बी घास कौन सी है?

(Ans) – बास (Bamboo)

14. वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?

(Ans) – ब्लू व्हेल

15. कबड्डी मे कितने खिलाड़ी होते हैं?

(Ans) – 12

16. Internet को हिन्दी मे क्या कहते हैं?

(Ans) – अन्तर्जात

17. कौन सा खाद्य पदार्थ है जो हजारो साल तक खराब नहीं होता?

(Ans) – शहद

18. मनुष्य के शरीर की कौन सी हड्डी कांक्रीट से भी मज़बूत होती है?

(Ans) – जांघ की हड्डी

19. कौन से देश मे इंटरनेट इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ है?

(Ans) – बर्मा

20. कुतुबमिनार की ऊँचाई क्या है?

(Ans) – 72.5 मी

21. रेगिस्तान का जहाज़ किस प्राणी को कहा जाता है?

(Ans) – ऊंट

22. मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो जन्म से लेकर वृद्धावस्ता तक बढ़ते रहते हैं?

(Ans) – नाक और कान

23. एक आदमी के चिल्लाने की आवाज़ अधिकतम कितनी दूरी तक सुनाई देती है?

(Ans) – अधिकतम 180 मी

24. मनुष्य का बच्चा जन्म के कितने दिन बाद हँसना सीखता है?

(Ans) – 1 महीने के बाद

25. मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो सबसे मज़बूत मांसपेशियों से बना हुआ है?

(Ans) – जीभ (जुबान)

26. विश्व का ऐसा कौन सा देश है जहाँ पर एक भी खेत नहीं है?

(Ans) – सिंगापूर

27. ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिल उसके सिर मे होता है?

(Ans) – झींगा (Shrimp)

28. ऐसा कौन सा जीव है जिसका पेट उसके सिर मे होता है?

(Ans) – झींगा (Shrimp)

29. किस गृह पर यानि किस प्लेनेट पर 1 दिन 1 साल के बराबर होता है?

(Ans) – शुक्र गृह (Venus)

30. कौन सा प्राणी उल्टा नही चल सकता यानी बैकवर्ड नही जा सकता?

(Ans) – कंगारू

31. फाँसी की सज़ा सुनाने के बाद जज पेन की निब क्यूँ तोड़ देते हैं?

(Ans) – दुबारा उस कलम से फिर किसी को फाँसी की सज़ा न मिल सके

32. दुनिया का सबसे छोटा पछी कौन सा है?

(Ans) – हमिंगबर्ड

33. पूरी दुनिया मे सबसे ज़्यादा डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस किस देश मे है?

(Ans) – भारत

34. मेंढक बिना साँस लिए पानी मे कितनी देर तक रह सकता है?

(Ans) – 4 से 7 घंटो तक

35. वह कौन सी ऐसी चीज़ है , जो पानी मे भी जलती है? 

(Ans) – सोडियम और पोटैशियम

»Interesting Gk हिन्दी में – Part 2

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये

Tagged Educational platform ke interesting gk gk interesting gk interesting gk facts interesting gk part 1 interesting gk part 1 hindi interesting gk questions interesting gk questions in hindi interesting gk questions with answers इंटरेस्टिंग gk इंटरेस्टिंग गक इन हिंदी इंटरेस्टिंग जीके जीके जो पानी मे भी जलती है? -- सोडियम और पोटैशियम दिलचस्प जीके वह कौन सी ऐसी चीज़ है
Educational Platform

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *