Interesting Gk हिन्दी में – Part 3

Interesting Gk

Interesting Gk

66. दुनिया मे सबसे तेज़ गति किस चीज़ की होती है?
(Ans) – प्रकाश (Light)

67. वह कौन सा जीव है जो 6 दिन तक अपनी साँस रोक सकता है?
(Ans) – बिच्छू

68. यदि पृथ्वी पर किसी व्यक्ति का वज़न 60 किलो है तो बताए चंद्रमा यानी चाँद पर उस व्यक्ति का वज़न कितना होगा?
(Ans) – 9.9 किलो (83.5% की कमी)

69. वह कौन सा जीव है जिसका दूध कभी नही फटता?
(Ans) – ऊंटनी का दूध

70. मनुष्य के दिमाग का कौन सा हिस्सा निकाल देने से मनुष्य का डर हमेशा के लिए खत्म हो जाता है?
(Ans) – The Amygdala

71. दुनिया का सबसे लंबा कीड़ा कौन सा है?
(Ans) – स्टिक इन्सेक्ट (15 इंच)

72. हमारे उंगलियों के निशानो की तरह हमारे शरीर के और किस अंग के निशान प्रत्येक व्यक्ति के भिन्न होते हैं?
(Ans) – जीभ (ज़बान)

73. भारतीय नोट पर उसकी कीमत कितनी भाषाओं मे लिखी जाती है?
(Ans) – 15 भसाओं मे

74. दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट कौनसी थी?
(Ans) – Info.cern.ch

75. सफ़ेद रंग के हाथी किस देश मे पाये जाते हैं?
(Ans) – थाईलेंड

76. वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
(Ans) – स्ट्राबेरी

77. इंसान के शरीर मे सबसे छोटी हड्डी कहाँ होती है?
(Ans) – कान मे (Stapes)

78. क्रिकेट के एक ही ओवर मे 6 बाल मे 6 विकेट लेने वाला वह दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी कौन है?
(Ans) – Aled Carey (Australia)

79. वह कौन सा प्राणी है जो अपनी जीभ से अपने कान को साफ कर सकता है?
(Ans) – जिराफ

80. दुनिया मे ऐसा कौन सा देश है जिसका झण्डा चौकोर या आयताकार नहीं है यानी दुनिया मे सबसे अलग है?
(Ans) – नेपाल

81. वह कौन सा पछी है जो ऊंचा उड़ सकता है पर चल नहीं सकता?
(Ans) – हमिंगबर्ड (अमेरिका)

82. हाथी के मुंह मे कितने दाँत होते हैं?
(Ans) – 26 दाँत

83. दुनिया का वह कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
(Ans) – प्लैटीपुस (ऑस्ट्रेलिया)

84. भारत का वह कौन सा गाँव है जिस गाँव मे घर बिना दरवाज़े के होते हैं?
(Ans) – शनि शिंगणापुर (महराष्ट्र)

85. दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जिसके पास कोई भी Army यानी सेना नहीं है?
(Ans) – आइसलैंड

86. ऐसा कौन सा जानवर है जो लोहे के कील को भी हजम कर सकता है?
(Ans) – मगरमच्छ

87. वह कौन सा प्राणी है जो पानी की महक 12 मील यानी लगभग 19 किलोमीटर की दूरी से सूँघ लेता है?
(Ans) – हाथी

88. वह कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी ही नहीं हैं?
(Ans) – नाउरु

89. वह कौन सा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की ही रात होती है?
(Ans) – नॉर्वे

90. इंसान की आँख कितने मेगापिक्सेल की होती हैं?
(Ans) – 576 Mega Pixel

Interesting Gk हिन्दी में – Part 2

Interesting Gk हिन्दी में – Part 4

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये।

Tagged duniya mein sabse chota pakshi Educational platform ke interesting gk gk interesting gk facts इंटरेस्टिंग जीके
Educational Platform

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *