Interesting Gk
66. दुनिया मे सबसे तेज़ गति किस चीज़ की होती है?
(Ans) – प्रकाश (Light)
67. वह कौन सा जीव है जो 6 दिन तक अपनी साँस रोक सकता है?
(Ans) – बिच्छू
68. यदि पृथ्वी पर किसी व्यक्ति का वज़न 60 किलो है तो बताए चंद्रमा यानी चाँद पर उस व्यक्ति का वज़न कितना होगा?
(Ans) – 9.9 किलो (83.5% की कमी)
69. वह कौन सा जीव है जिसका दूध कभी नही फटता?
(Ans) – ऊंटनी का दूध
70. मनुष्य के दिमाग का कौन सा हिस्सा निकाल देने से मनुष्य का डर हमेशा के लिए खत्म हो जाता है?
(Ans) – The Amygdala
71. दुनिया का सबसे लंबा कीड़ा कौन सा है?
(Ans) – स्टिक इन्सेक्ट (15 इंच)
72. हमारे उंगलियों के निशानो की तरह हमारे शरीर के और किस अंग के निशान प्रत्येक व्यक्ति के भिन्न होते हैं?
(Ans) – जीभ (ज़बान)
73. भारतीय नोट पर उसकी कीमत कितनी भाषाओं मे लिखी जाती है?
(Ans) – 15 भसाओं मे
74. दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट कौनसी थी?
(Ans) – Info.cern.ch
75. सफ़ेद रंग के हाथी किस देश मे पाये जाते हैं?
(Ans) – थाईलेंड
76. वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
(Ans) – स्ट्राबेरी
77. इंसान के शरीर मे सबसे छोटी हड्डी कहाँ होती है?
(Ans) – कान मे (Stapes)
78. क्रिकेट के एक ही ओवर मे 6 बाल मे 6 विकेट लेने वाला वह दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी कौन है?
(Ans) – Aled Carey (Australia)
79. वह कौन सा प्राणी है जो अपनी जीभ से अपने कान को साफ कर सकता है?
(Ans) – जिराफ
80. दुनिया मे ऐसा कौन सा देश है जिसका झण्डा चौकोर या आयताकार नहीं है यानी दुनिया मे सबसे अलग है?
(Ans) – नेपाल
81. वह कौन सा पछी है जो ऊंचा उड़ सकता है पर चल नहीं सकता?
(Ans) – हमिंगबर्ड (अमेरिका)
82. हाथी के मुंह मे कितने दाँत होते हैं?
(Ans) – 26 दाँत
83. दुनिया का वह कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
(Ans) – प्लैटीपुस (ऑस्ट्रेलिया)
84. भारत का वह कौन सा गाँव है जिस गाँव मे घर बिना दरवाज़े के होते हैं?
(Ans) – शनि शिंगणापुर (महराष्ट्र)
85. दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जिसके पास कोई भी Army यानी सेना नहीं है?
(Ans) – आइसलैंड
86. ऐसा कौन सा जानवर है जो लोहे के कील को भी हजम कर सकता है?
(Ans) – मगरमच्छ
87. वह कौन सा प्राणी है जो पानी की महक 12 मील यानी लगभग 19 किलोमीटर की दूरी से सूँघ लेता है?
(Ans) – हाथी
88. वह कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी ही नहीं हैं?
(Ans) – नाउरु
89. वह कौन सा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की ही रात होती है?
(Ans) – नॉर्वे
90. इंसान की आँख कितने मेगापिक्सेल की होती हैं?
(Ans) – 576 Mega Pixel
Interesting Gk हिन्दी में – Part 2
Interesting Gk हिन्दी में – Part 4
मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये।