हिन्दी में - Part 4

Interesting Gk हिन्दी में – Part 4

Interesting Gk

Interesting Gk

91. नेत्र दान मे आँखों का कौन सा भाग इस्तेमाल किया जाता है?
(Ans) – कॉर्निया

92. विश्व का वह कौन सा देश है जो कभी भी किसी का गुलाम नहीं हुआ?
(Ans) – नेपाल

93. भारत का पहला सही नक्सा कौन से व्यक्ति ने बनाया था?
(Ans) – विलियम लैम्बटन और जार्ज एवरेस्ट

94. वह कौन सा प्राणी है जो अपनी जीभ को नही हिला सकता?
(Ans) – मगरमच्छ

95. अँग्रेजी अल्फाबेट का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला लेटर कौनसा है?
(Ans) – लेटर E

96. भारत का वह कौन सा राज्य है जिसकी राजभाषा यानि मात्र भाषा अँग्रेजी है?
(Ans) – नागालैंड

97. वह कौन सा जीव है जो अपने सिर को पूरा घूमाकर पीछे की ओर देख सकता है?
(Ans) – उल्लू (उल्लू अपने सिर को 270 अंश तक गोल घूमा सकता है)

98. इंग्लिश अल्फाबेट मे कौन सा अछर सबसे आखिरी मे शामिल किया गया?
(Ans) – J अछर

99. वह कौन सा प्राणी है जब दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
(Ans) – हिप्पो

100. भारत का ऐसा कौन सा गाँव है, जिसके नाम में कोई भी मात्रा नहीं है?
(Ans) – अहमदनगर

101. एक आम स्वस्थ आदमी के शरीर मे करीबन कितने लीटर खून होता है?
(Ans) – 4.7 लीटर से 5 लीटर तक

102. भारतीय नोटो पर गांधी जी से पहले किसकी फोटो हुआ करती थी?
(Ans) – अशोक स्तम्भ की

103. भारत मे पाकिस्तान नाम का गाँव कहाँ स्थित है?
(Ans) – बिहार के पूर्णिया जिले मे

104. कौनसा पक्षी है जो पत्थर भी खाता है?
(Ans) – शुतुरमुर्ग

105. किस देश मे आप ब्लू जीन्स नहीं पहन सकते?
(Ans) – नॉर्थ कोरिया

106. वह कौन सा प्राणी है जिसे कोई आवाज़ नहीं है?
(Ans) – जिराफ

107. वह कौन सा प्राणी है जो कभी नहीं मारता हमेशा जिंदा ही रहता है?
(Ans) – Turritopsis Dohrnii जेलीफिश

108. भारत मे किस राज्य का अपना अलग झण्डा है?
(Ans) – जम्मू कश्मीर

109. शक्कर की खोज किस देश मे हुई थी?
(Ans) – भारत

110. वह कौन सा प्राणी है जो हफ़्तों तक पानी नहीं पीता?
(Ans) – ऊँट

111. सबसे जहरेली मछ्ली कौन सी है?
(Ans) – स्टोनफिश

112. ऐसा कौन सा पछी है जो घोसला नहीं बनाता है?
(Ans) – कोयल

113. ऐसा कौन सा पछी है जो अपने बच्चों को दूध पिलाता है?
(Ans) – चमगादड़

114. ऐसा कौन सा जानवर है जिसका गुलाबी रंग का पसीना निकलता है?
(Ans) – दरयाई घोड़ा

115. फलो की रानी किस फल को कहा जाता है?
(Ans) – लीची

116. ऐसी कौन सी पछी है जो कभी पेड़ पर नहीं बैठती है?
(Ans) – टीटोनी

117. ब्लू व्हेल के दिल का वजन कितना होता है?
(Ans) – 600 किलोग्राम

118. दुनिया मे सबसे ज़्यादा आसमानी बिजली कहाँ पर गिरती है?
(Ans) – अफ्रीका के कागो में

119. विश्व मे सबसे ज़्यादा वेतन किसे मिलता है?
(Ans) – अमेरिका के राष्ट्रपति को

120. विश्व मे किस देश के राष्ट्रपति का कार्यकाल एक साल का होता है?
(Ans) – स्विट्जरलैंड

121. किस फल मे कभी कीड़ा नही लगता है?
(Ans) – केला

122. वह कौन सा जीव है जो तीन साल तक सोता है?
(Ans) – घोंघा (Snail)

123. ऐसा कौन सा पछी है जो ज़मीन पर कभी पैर नहीं रखता?
(Ans) – हरियल पछी

124. कौन सा जीव कभी नहीं सोता है?
(Ans) – चीटी

125. एक मच्छर के मुँह मे कितने दाँत होते हैं?
(Ans) – 47

Interesting Gk हिन्दी में – Part 3

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये।

Tagged ek machchar ke munh me kitne daant hote hai general knowledge gk interesting gk interesting gk part 4 hindi
Educational Platform

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *