Interesting Gk
91. नेत्र दान मे आँखों का कौन सा भाग इस्तेमाल किया जाता है?
(Ans) – कॉर्निया
92. विश्व का वह कौन सा देश है जो कभी भी किसी का गुलाम नहीं हुआ?
(Ans) – नेपाल
93. भारत का पहला सही नक्सा कौन से व्यक्ति ने बनाया था?
(Ans) – विलियम लैम्बटन और जार्ज एवरेस्ट
94. वह कौन सा प्राणी है जो अपनी जीभ को नही हिला सकता?
(Ans) – मगरमच्छ
95. अँग्रेजी अल्फाबेट का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला लेटर कौनसा है?
(Ans) – लेटर E
96. भारत का वह कौन सा राज्य है जिसकी राजभाषा यानि मात्र भाषा अँग्रेजी है?
(Ans) – नागालैंड
97. वह कौन सा जीव है जो अपने सिर को पूरा घूमाकर पीछे की ओर देख सकता है?
(Ans) – उल्लू (उल्लू अपने सिर को 270 अंश तक गोल घूमा सकता है)
98. इंग्लिश अल्फाबेट मे कौन सा अछर सबसे आखिरी मे शामिल किया गया?
(Ans) – J अछर
99. वह कौन सा प्राणी है जब दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
(Ans) – हिप्पो
100. भारत का ऐसा कौन सा गाँव है, जिसके नाम में कोई भी मात्रा नहीं है?
(Ans) – अहमदनगर
101. एक आम स्वस्थ आदमी के शरीर मे करीबन कितने लीटर खून होता है?
(Ans) – 4.7 लीटर से 5 लीटर तक
102. भारतीय नोटो पर गांधी जी से पहले किसकी फोटो हुआ करती थी?
(Ans) – अशोक स्तम्भ की
103. भारत मे पाकिस्तान नाम का गाँव कहाँ स्थित है?
(Ans) – बिहार के पूर्णिया जिले मे
104. कौनसा पक्षी है जो पत्थर भी खाता है?
(Ans) – शुतुरमुर्ग
105. किस देश मे आप ब्लू जीन्स नहीं पहन सकते?
(Ans) – नॉर्थ कोरिया
106. वह कौन सा प्राणी है जिसे कोई आवाज़ नहीं है?
(Ans) – जिराफ
107. वह कौन सा प्राणी है जो कभी नहीं मारता हमेशा जिंदा ही रहता है?
(Ans) – Turritopsis Dohrnii जेलीफिश
108. भारत मे किस राज्य का अपना अलग झण्डा है?
(Ans) – जम्मू कश्मीर
109. शक्कर की खोज किस देश मे हुई थी?
(Ans) – भारत
110. वह कौन सा प्राणी है जो हफ़्तों तक पानी नहीं पीता?
(Ans) – ऊँट
111. सबसे जहरेली मछ्ली कौन सी है?
(Ans) – स्टोनफिश
112. ऐसा कौन सा पछी है जो घोसला नहीं बनाता है?
(Ans) – कोयल
113. ऐसा कौन सा पछी है जो अपने बच्चों को दूध पिलाता है?
(Ans) – चमगादड़
114. ऐसा कौन सा जानवर है जिसका गुलाबी रंग का पसीना निकलता है?
(Ans) – दरयाई घोड़ा
115. फलो की रानी किस फल को कहा जाता है?
(Ans) – लीची
116. ऐसी कौन सी पछी है जो कभी पेड़ पर नहीं बैठती है?
(Ans) – टीटोनी
117. ब्लू व्हेल के दिल का वजन कितना होता है?
(Ans) – 600 किलोग्राम
118. दुनिया मे सबसे ज़्यादा आसमानी बिजली कहाँ पर गिरती है?
(Ans) – अफ्रीका के कागो में
119. विश्व मे सबसे ज़्यादा वेतन किसे मिलता है?
(Ans) – अमेरिका के राष्ट्रपति को
120. विश्व मे किस देश के राष्ट्रपति का कार्यकाल एक साल का होता है?
(Ans) – स्विट्जरलैंड
121. किस फल मे कभी कीड़ा नही लगता है?
(Ans) – केला
122. वह कौन सा जीव है जो तीन साल तक सोता है?
(Ans) – घोंघा (Snail)
123. ऐसा कौन सा पछी है जो ज़मीन पर कभी पैर नहीं रखता?
(Ans) – हरियल पछी
124. कौन सा जीव कभी नहीं सोता है?
(Ans) – चीटी
125. एक मच्छर के मुँह मे कितने दाँत होते हैं?
(Ans) – 47
Interesting Gk हिन्दी में – Part 3
मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये।