Fit Rahne ke Liye Zaroori 10 Baten

Fit Rahne ke Liye Zaroori 10 Baten

Health Tips

फिट रहने के लिए जरूरी बातें

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बगैर कड़ी मेहनत या Dieting (परहेज़) के भी फिट और दुबले बने रहते हैं Fitness Expert के अनुसार दुबले लोग Regular Basic पर ऐसी Habit (आदत) रखते हैं जिनके कारण उनकी बॉडी मे Extra Fat या तो जमा नहीं होता और अगर होता भी है तो जल्दी Disolve हो जाता है

ये लोग बताते हैं कि ऐसे 10 वो Habits (आदतें) के बारे मे जो आम तौर पर हर फिट और दुबले व्यक्ति मे होती है और फिट रहने के लिए आप भी इन्हे अपना सकते है तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ 10 Habits के बारे मे –

1st Habit –

सुबह उठते ही एक ग्लास पानी पीना चाहिए इससे Digestion (पाचन) अच्छा होता है Metabolism (चयापचय) ठीक रहता है जिससे मोटापा नहीं बढ़ता है

2nd Habit –

Exercise करना इससे Blood (ब्लड) Circulation अच्छा होता है मसल्स टाइट होती है बॉडी फिट रहती है

3rd Habit –

सुबह उठने के आधे घंटे के भीतर Healthy Breakfast (स्वस्थ नाश्ता) करने से दिन कि Healthy शुरुआत होती है और Lunch मे ज्यादा खाने कि आवश्यकता नहीं होती है

4th Habit –

Diet (आहार) मे प्रोटीन और अनाज लेना इससे पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है बार बार भूक नहीं लगती है इससे Digestion (पाचन) और Metabolism (चयापचय) अच्छा होता है

5th Habit –

मीठा कम खाएं क्यूंकी शक्कर मे फ्रक्टोज़ होता है जो Fat बढ़ाता है मीठा कम खाने से Body मे Fat नही बढ़ता है

6th Habit –

फल सब्ज़ियाँ ज़्यादा खाएं इससे पेट की सफाई होती है Calorie Intake (ऊष्मांक ग्रहण) कम होता है Digestion (पाचन) भी अच्छा रहता है

7th Habit –

लिफ्ट के बजाए सीढ़ियों का इस्तेमाल ज़्यादा करें ऐसी छोटी-छोटी चीजों से Calorie Burn होती है और शरीर मे Fat जमा नही हो पाता है

8th Habit –

दिन भर मे 6 से 8 ग्लास पानी पिये इससे Body से Toxins (जहरीले पदार्थ) निकलते रहते हैं।पेट भरा रहता है Calorie Intake कम होता है

9th Habit –

चबाचबा कर खाना खाएं हर कौर को कम से कम 30 सेकंड तक चबाना इससे खाना अच्छे से पचता है और Body मे Fat जमा नहीं हो पता है

10th Habit –

रोज़ 6 से 8 घंटे की नींद ले न इससे ज्यादा और न कम इससे भूख Control मे रहती है High Calorie food खाने की इच्छा नहीं होती है

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये

Tagged body health tips in hindi language educational thoughts in hindi Fit Rahne ke Liye Zaroori 10 Baten Health Health Tips health tips in hindi health tips in hindi for girl health tips in hindi for man body health tips in hindi for woman body
Educational Platform

1 thought on “Fit Rahne ke Liye Zaroori 10 Baten

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *