1. वन संरक्षण अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1980 में।
2. किस वृक्ष को पर्यावरणीय संकट माना जाता है ?
(Ans) – यूकेलिप्टस
3. पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1986 में।
4. जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1974 में।
5. पर्यावरण की सुरक्षा मूल कर्तव्य है इसका उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है एवं संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत जोड़ा गया है ?
(Ans) – अनुच्छेद 51a 42 वें संविधान संशोधन द्वारा।
6. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां है ?
(Ans) – भोपाल।
7. वन अनुसंधान संस्थान केंद्र कहां है ?
(Ans) – देहरादून।
8. वर्षा वन अनुसंधान संस्थान कहां है ?
(Ans) – जोरहाट में।
9. वन आनुवंशिकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्थान कहां है ?
(Ans) – कोयंबटूर में।
10. वन उत्पादकता केंद्र कहां है ?
(Ans) – रांची।
11. भारत की प्रथम वन नीति का निर्माण हुआ था ?
(Ans) – 1894 में।
12. गिद्ध संरक्षण परियोजना कब से प्रारंभ की गई ?
(Ans) – 2006 से।
13. गैंडा संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई ?
(Ans) – 1987 में।
14. कछुआ संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई ?
(Ans) – 1975 में।
15. बाघ संरक्षण परियोजना कब से शुरू हुई ?
(Ans) – 1973 में।
16. केंद्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(Ans) – जोधपुर में।
17. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल संबंधित है ?
(Ans) – 1987 में ओजोन परत के संरक्षण से।
18. वियना समझौता कब हुआ ?
(Ans) – 1985 में।
19. पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया ?
(Ans) – 1992 में।
20. पृथ्वी शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया ?
(Ans) – रियो डी जेनेरियो में।
21. क्योटो प्रोटोकॉल संधि किस वर्ष से लागू की गई ?
(Ans) – 2005 से।
22. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस किस सम्मेलन में घोषित किया गया ?
(Ans) – स्टाकहोम सम्मेलन 1972 में।
23. टाइगर मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है ?
(Ans) – कैलाश सांखला को।
24. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन है ?
(Ans) – डॉक्टर एम. एस. स्वामीनाथ।
25. भारत में पारिस्थितिकी के जनक कौन हैं ?
(Ans) – डॉक्टर रामदेव मिश्रा।
26. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 16 सितंबर को।
27. विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 3 मार्च को।
28. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 22 अप्रैल को।
29. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 22 मार्च को।
30. तंबाकू मुक्त दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 31 मई को।
31. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 5 जून को।
32. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 11 जुलाई को।
33. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 26 नवंबर को।
34. राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 2 दिसंबर को।
35. भारत सरकार ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू किया था ?
(Ans) – 1986 में।
36. एक्स किरणों की खोज किसने की ?
(Ans) – विल्हेम रोंटजन ने।
37. भारत में सर्वाधिक रेडियोधर्मी प्रदूषण कहां पाया जाता है ?
(Ans) – केरल में।
38. नाभिकीय विकिरण अवपात से बचने के लिए खाया जाता है ?
(Ans) – पोटेशियम आयोडाइड।
39. सौर विकिरण पृथ्वी पर प्राप्त होती है ?
(Ans) – विद्युत चुंबकीय लघु तरंगों के रूप में।
40. उपग्रह संचार में किस तरंग का प्रयोग किया जाता है ?
(Ans) – माइक्रोवेव।
41. टीवी पर सारे में किन तरंगों का प्रयोग होता है ?
(Ans) – रेडियो तरंगों का।
42. कोहरे के आर पार देखने में सहायक है ?
(Ans) – अवरक्त विकिरण।
43. भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां है ?
(Ans) – देहरादून में।
44. भारत का पर्यावरण शिक्षा केंद्र कहां है ?
(Ans) – अहमदाबाद।
45. पर्यावरण का रक्षा कवच है ?
(Ans) – ओजोन परत।
46. भविष्य का ईंधन किसे कहते हैं ?
(Ans) – हाइड्रोजन को।
47. सबसे ज्यादा जैव विविधता कहां पाई जाती है ?
(Ans) – ट्रापिकल रेन फॉरेस्ट।
48. ग्रीन हाउस प्रभाव का परिणाम क्या होगा ?
(Ans) – ग्लेशियर पिघलने लगेंगे।
49. सामान्य बातचीत करने में ध्वनि तीव्रता होती है ?
(Ans) – 60 डेसीबल।
50. समुद्र की गहराई मापने, सिग्नल देने में, छुपी वस्तुओं का पता लगाने में किस ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है ?
(Ans) – पराश्रव्य ध्वनि तरंग।
मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये।