50 Paryavaran Gk Questions

50 Paryavaran Gk Questions – पर्यावरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Paryavaran GK

1. वन संरक्षण अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1980 में।

2. किस वृक्ष को पर्यावरणीय संकट माना जाता है ?
(Ans) – यूकेलिप्टस

3. पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1986 में।

4. जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1974 में।

5. पर्यावरण की सुरक्षा मूल कर्तव्य है इसका उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है एवं संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत जोड़ा गया है ?
(Ans) – अनुच्छेद 51a 42 वें संविधान संशोधन द्वारा।

6. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां है ?
(Ans) – भोपाल।

7. वन अनुसंधान संस्थान केंद्र कहां है ?
(Ans) – देहरादून।

8. वर्षा वन अनुसंधान संस्थान कहां है ?
(Ans) – जोरहाट में।

9. वन आनुवंशिकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्थान कहां है ?
(Ans) – कोयंबटूर में।

10. वन उत्पादकता केंद्र कहां है ?
(Ans) – रांची।

11. भारत की प्रथम वन नीति का निर्माण हुआ था ?
(Ans) – 1894 में।

12. गिद्ध संरक्षण परियोजना कब से प्रारंभ की गई ?
(Ans) – 2006 से।

13. गैंडा संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई ?
(Ans) – 1987 में।

14. कछुआ संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई ?
(Ans) – 1975 में।

15. बाघ संरक्षण परियोजना कब से शुरू हुई ?
(Ans) – 1973 में।

16. केंद्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(Ans) – जोधपुर में।

17. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल संबंधित है ?
(Ans) – 1987 में ओजोन परत के संरक्षण से।

18. वियना समझौता कब हुआ ?
(Ans) – 1985 में।

19. पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया ?
(Ans) – 1992 में।

20. पृथ्वी शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया ?
(Ans) – रियो डी जेनेरियो में।

21. क्योटो प्रोटोकॉल संधि किस वर्ष से लागू की गई ?
(Ans) – 2005 से।

22. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस किस सम्मेलन में घोषित किया गया ?
(Ans) – स्टाकहोम सम्मेलन 1972 में।

23. टाइगर मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है ?
(Ans) – कैलाश सांखला को।

24. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन है ?
(Ans) – डॉक्टर एम. एस. स्वामीनाथ।

25. भारत में पारिस्थितिकी के जनक कौन हैं ?
(Ans) – डॉक्टर रामदेव मिश्रा।

26. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 16 सितंबर को।

27. विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 3 मार्च को।

28. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 22 अप्रैल को।

29. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 22 मार्च को।

30. तंबाकू मुक्त दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 31 मई को।

31. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 5 जून को।

32. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 11 जुलाई को।

33. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 26 नवंबर को।

34. राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 2 दिसंबर को।

35. भारत सरकार ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू किया था ?
(Ans) – 1986 में।

36. एक्स किरणों की खोज किसने की ?
(Ans) – विल्हेम रोंटजन ने।

37. भारत में सर्वाधिक रेडियोधर्मी प्रदूषण कहां पाया जाता है ?
(Ans) – केरल में।

38. नाभिकीय विकिरण अवपात से बचने के लिए खाया जाता है ?
(Ans) – पोटेशियम आयोडाइड।

39. सौर विकिरण पृथ्वी पर प्राप्त होती है ?
(Ans) – विद्युत चुंबकीय लघु तरंगों के रूप में।

40. उपग्रह संचार में किस तरंग का प्रयोग किया जाता है ?
(Ans) – माइक्रोवेव।

41. टीवी पर सारे में किन तरंगों का प्रयोग होता है ?
(Ans) – रेडियो तरंगों का।

42. कोहरे के आर पार देखने में सहायक है ?
(Ans) – अवरक्त विकिरण।

43. भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां है ?
(Ans) – देहरादून में।

44. भारत का पर्यावरण शिक्षा केंद्र कहां है ?
(Ans) – अहमदाबाद।

45. पर्यावरण का रक्षा कवच है ?
(Ans) – ओजोन परत।

46. भविष्य का ईंधन किसे कहते हैं ?
(Ans) – हाइड्रोजन को।

47. सबसे ज्यादा जैव विविधता कहां पाई जाती है ?
(Ans) – ट्रापिकल रेन फॉरेस्ट।

48. ग्रीन हाउस प्रभाव का परिणाम क्या होगा ?
(Ans) – ग्लेशियर पिघलने लगेंगे।

49. सामान्य बातचीत करने में ध्वनि तीव्रता होती है ?
(Ans) – 60 डेसीबल।

50. समुद्र की गहराई मापने, सिग्नल देने में, छुपी वस्तुओं का पता लगाने में किस ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है ?
(Ans) – पराश्रव्य ध्वनि तरंग।

50 World History Gk

200+ Paheliyan

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये।

Tagged environment gk environment gk in hindi environment gk questions in hindi paryavaran gk paryavaran gk hindi paryavaran gk hindi me paryavaran se sambandhit question answer paryavaran ser sambandhit prashn uttar paryavartan ke question answer
Educational Platform

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *