चाणक्य के 20 अनमोल विचार | Chanakya Niti Hindi

Chanakya Quotes in hindi | चाणक्य के 20 अनमोल विचार | Chanakya Niti Hindi

Top Knowledge

चाणक्य के 20 अनमोल विचार

“कोई व्यक्ति
अपने कार्यों से महान होता है,
अपने जन्म से नहीं। “

“परिश्रम वह चाबी है,
जो क़िस्मत का दरवाज़ा
खोल देती है।”

“गुणों से इंसान की
पहचान होती है,
ऊँचे सिंहासन पर
बैठने से नहीं।”

“जैसे ही भय
आपके क़रीब आये,
उस पर आक्रमण कर
उसे नष्ट कर दीजिये।”

“लाड-प्यार से बच्चों में गलत आदतें ढलती हैं
उन्हें कड़ी शिक्षा देने से
वे अच्छी आदतें सीखते हैं
इसलिए बच्चों को ज़रूरत पड़ने पर
दंडित करें।”

“हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपनों से हो,
और जीतना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपने आप से हो।”

“किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए
किताबें उतनी ही उपयोगी हैं,
जितना कि एक अंधे
व्यक्ति के लिए आईना।”

“जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को
अगर आग लगा दी जाये
तो वह पूरा जंगल जला देता है,
उसी प्रकार एक पापी पुत्र
पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है।”

“सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकी नज़र का इलाज तो संभव है,
पर नज़रिये का नहीं।”

“सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है
कभी भी अपने राज़,
दूसरों को मत बताएं
ये आपको बर्बाद कर देगा।”

“कामयाब होने के लिए
अच्छे दोस्तों की ज़रूरत होती है,
और ज़्यादा कामयाब होने के लिए
दुश्मनों की ज़रूरत होती है।”

“फूलों की खुशबू केवल
वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई
हर दिशा में फैलती है।”

“वो जिसका ज्ञान बस किताबों तक सीमित है
और जिसका धन दूसरों के कब्ज़े में है,
वो ज़रूरत पड़ने पर ना अपना ज्ञान
प्रयोग कर सकता है ना धन।”

“अधिक सीधा-साधा
होना भी अच्छा नहीं है,
सीधे वृक्ष पहले काट लिए जाते हैं
और टेढ़े-मेढ़े बच जाते हैं।”

“एक उत्कृष्ट बात जो शेर से
सीखी जा सकती है वो ये है कि व्यक्ति
जो कुछ भी करना चाहता है उसे
पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे।”

“दुष्ट के साथ आप
कितना भी अच्छा व्यवहार करें,
वह अपना स्वभाव
नहीं बदल सकता। “

“मूर्ख लोगों से
कभी विवाद न करें।”

“एक बुरे मित्र पर तो कभी विश्वास ना करें
पर एक अच्छे मित्र पर भी विश्वास ना करें,
क्यूंकी यदि ऐसे लोग आपसे रूठ जाते हैं
तो आपके सभी राज़ से पर्दा खोल देंगे।”

“जल के एक-एक बूँद के गिरने से
धीरे-धीरे घड़ा भर जाता है।
इसी प्रकार सभी विद्या, धर्म और
धन-संचय धीरे-धीरे ही होता है।”

»आप की ज़िदगी में आग लगा देने वाले Motivational Quotes

इस Website को Subscribe करने के लिए लाल रंग की घंटी को दबाएँ और अगर आपको ये Post पसन्द आयी हो तो PLZ अपने दोस्तों के साथ Share करें।

नोट – अगर इस Website में कोई कमी या Post में कोई गलती हो तो आप Comment में ज़रूर बतायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *