Uttar Pradesh Gk in Hindi - Top Gk Questions

Uttar Pradesh Gk in Hindi – Top Gk Questions – उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान

Uttar pradesh GK

Uttar Pradesh Gk in Hindi, Top Gk Questions, general knowledge up, उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान, up special gk in hindi, up police gk questions in hindi, general knowledge about uttar pradesh in hindi, uttar pradesh general knowledge in hindi pdf

Uttar Pradesh Gk in Hindi

1. उत्तर प्रदेश का पुराना नाम क्या था ?
(Ans) – संयुक्त प्रांत।

2. 1858 तक उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या थी ?
(Ans) – आगरा।

3. 1858 से 1921 तक उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या थी ?
(Ans) – इलाहाबाद।

4. किस वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद का गठन किया गया ?
(Ans) – 1921

5. 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से 13 जिलों को निकाल कर एक अलग राज्य बनाया गया उस राज्य का क्या नाम है ?
(Ans) – उत्तरांचल।

6. 2007 में उत्तरांचल का नाम बदलकर क्या रखा गया ?
(Ans) – उत्तराखंड।

7. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में उत्तर प्रदेश के 7 जिले सम्मिलित हैं, वे हैं—
(Ans) – मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत व मुजफ्फरनगर।

8. उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के प्रथम सभापति कौन थे ?
(Ans) – श्री चंद्रभाल।

9. उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह क्या है ?
(Ans) – एक वृत्त में दो मछली तथा एक तीर धनुष।

10. उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है ?
(Ans) – पलाश (टेसू)।

11. उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा कौन सी है ?
(Ans) – हिंदी, द्वितीय उर्दू।

12. उत्तर प्रदेश के राजकीय पशु का क्या नाम है ?
(Ans) – बारहसिंघा।

13. उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्षी का क्या नाम है ?
(Ans) – सारस।

14. उत्तर प्रदेश का राजकीय खेल कौन-सा है ?
(Ans) – हॉकी।

15. उत्तर प्रदेश में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ ?
(Ans) – 25 फरवरी 1968 से 25 फरवरी 1969 तक।

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी परीक्षा में ये प्रश्न बार-बार पूछे गए हैं।

16. उत्तर प्रदेश राज्य में भू-जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 10 जून को।

17. उत्तर प्रदेश राज्य में रेडियो टैक्सी योजना कब से शुरू की गई ?
(Ans) – नवंबर 2013 से।

18. उत्तर प्रदेश राज्य में उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई ?
(Ans) – 1866 में।

19. उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक आयोग का गठन कब किया गया ?
(Ans) – 1994 में।

20. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक विधानसभा सीट वाला ज़िला कौन सा है ?
(Ans) – इलाहाबाद (11).

21. उत्तर प्रदेश का पहला केंद्रीय कारागार कहां पर है ?
(Ans) – बरेली।

22. उत्तर प्रदेश राज्य में अब तक कितने बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया ?
(Ans) – 10 बार।

23. उत्तर प्रदेश राज्य का प्रथम मुख्यमंत्री कौन था ?
(Ans) – गोविंद वल्लभ पंत।

24. उत्तर प्रदेश राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
(Ans) – सुचेता कृपलानी।

25. उत्तर प्रदेश राज्य का प्रथम राज्यपाल कौन था ?
(Ans) – सरोजिनी नायडू।

26. उत्तर प्रदेश राज्य में सर्वाधिक बार मुख्यमंत्री—?
(Ans) – मायावती।

27. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है ?
(Ans) – 2,40,928 वर्ग किलोमीटर।

28. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना % है ?
(Ans) – 7.33% लगभग।

29. उत्तर प्रदेश से सटे राज्यों की संख्या कितनी है ?
(Ans) – 9

30. उत्तर प्रदेश के सबसे दक्षिणी बिंदु को स्पर्श करने वाला राज्य कौन सा है ?
(Ans) – छत्तीसगढ़।

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी परीक्षा में ये प्रश्न बार-बार पूछे गए हैं।

31. उत्तर प्रदेश की जलवायु कैसी है ?
(Ans) – उष्ण कटिबंधीय एवं मानसून।

32. उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक वर्षा कहां होती है ?
(Ans) – गोरखपुर में।

33. उत्तर प्रदेश सबसे कम वर्षा कहां होती है ?
(Ans) – मथुरा में।

34. उत्तर प्रदेश की अधिकांश वर्षा किस खाड़ी से आने वाली मानसून से होती है ?
(Ans) – बंगाल की खाड़ी।

35. प्रदेश की कुल भूमि में आर्द्रभूमि कितनी % है ?
(Ans) – 5.15%.

36. उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी वाले मानसून को क्या कहा जाता है ?
(Ans) – पूर्वा कहा जाता है।

37. उत्तर प्रदेश में सबसे कम आर्द्रभूमि वाले जिले कौन से हैं ?
(Ans) – बागपत व हाथरस (0.18%).

38. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
(Ans) – जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है।

39. वायु अपरदन से उत्तर प्रदेश के कौन से 2 जिले सर्वाधिक प्रभावित हैं ?
(Ans) – मथुरा एवं आगरा।

40. उत्तर प्रदेश में कपास की फसल की बुआई किस माह में की जाती है ?
(Ans) – जून-जुलाई।

41. उत्तर प्रदेश में आम के लिए प्रशिक्षण एवं प्रयोग केंद्र कहां पर है ?
(Ans) – लखनऊ में।

42. उत्तर प्रदेश के तीन कृषि निर्यात क्षेत्र कौन से हैं ?
(Ans) – लखनऊ, आगरा सहारनपुर।

43. भारत के कितने % मेंथा ऑयल का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है ?
(Ans) – लगभग 90%.

44. मेंथा ऑयल किस के पत्तों से निकाला जाता है ?
(Ans) – शिवाला।

45. अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक ज़िला कौन सा है ?
(Ans) – बाराबंकी।

46. उत्तर प्रदेश में एकमात्र अफीम फैक्ट्री कहां पर है ?
(Ans) – गाजीपुर में।

47. उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम को देश के विभिन्न शहरों में किस नाम से जाना जाता है ?
(Ans) – नवाब आम के नाम से जाना जाता है।

48. आंवला उत्पादन में कौन सा ज़िला सबसे आगे है ?
(Ans) – प्रतापगढ़।

49. आलू निर्यात ज़ोन कहां पर है ?
(Ans) – आगरा में।

50. हल्दी और अदरक का उत्पादन उत्तर प्रदेश में कहां पर होता है ?
(Ans) – बुंदेलखंड में।

Indian Constitution Gk In Hindi

50 Paryavaran Gk Questions

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो Plz दोस्तों के साथ Share कीजिये।

Tagged general knowledge about uttar pradeshin hindi general knowledge up up police vgk questions in hindi up special gk in hindi uttar pradesh general knowledge in hindi pdf Uttar Pradesh Gk in Hindi - Top Gk Questions - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
Educational Platform

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *