दोस्तों अगर आप किसी भी Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षा) की तैयारी कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आप के लिए बहुत ही ज़रूरी हैं तो चलिये शुरू करते हैं।
Physics Gk
पानी मे डूबी हुई लकड़ी क्यूँ मुड़ी हुई दिखाई देती है ?
एक काटा हुआ हीरा क्यूँ जगमगाता है ?
जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है, तो वह -
इंद्रधनुष किस कारण से बनता है ?
मृग मरीचिका (Mirage) बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते है ?
तरल से भरे हुए बीकर का तल किस कारण से कुछ ऊपर उठा हुआ दिखाई देता है ?
इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
किसके कारण आकाश नीला दिखाई पड़ता है ?
जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है, तो इसकी -
वातावरण में प्रकाश का विसरण निम्न की वजह से होता है ?
चन्द्र सतह पर एक प्रेक्षक को, दिन के समय आकाश दिखाई देगा -
यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है, क्यूंकी -
सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमण्डल में लालिमा किस कारण छा जाती है ?
इंद्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है ?
सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है ?
पेरिस्कोप बनाने में निम्न में से एक प्रयुक्त होता है ?
वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं ?
रोगियों के दाँत देखने में दन्त चिकित्साकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण है -
वाहनों के हेडलाइटों में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?
Top 20 Physics Gk for Competitive Exams in Hindi - Part 8
You got {{userScore}} out of {{maxScore}} correct
{{title}}
{{image}}
{{content}}
»Top 20 Physics Gk for Competitive Exams के सभी पार्ट्स
मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो Plz दोस्तों के साथ Share कीजिये।
नोट – अगर इस Website में कोई कमी या Post में कोई गलती हो तो आप Comment में ज़रूर बतायें।