(पहेलियाँ) - Part 4

Paheliyan (पहेलियाँ) – Part 4

Paheliyan

Paheliyan

61. वह क्या है जो लगाते समय हरी होती है और निकालते समय लाल हो जाती है?
(Ans) – वह है मेंहदी

62. वह क्या है जिसका वज़न कुछ भी नही है लेकिन उसे कोई भी ज़्यादा देर तक रोक नहीं सकता?
(Ans) – वह है साँस

63. वह क्या है जिसकी चार टांगे हैं फिर भी वह चल नहीं सकता?
(Ans) –  वह है टेबल

64. भिकारी नही पर पैसा मांगता है, लड़की नही पर पर्स इस्तेमाल करता है पुजारी नही पर घण्टी बजता है, बताइये वो कौन है?
(Ans) – वो है बस कंडक्टर

65. मुझमे कोई भी आसानी से फँस सकता है लेकिन मुझसे निकालना आसान नहीं, बताओ मै कौन हूँ?
(Ans) – वह है मुश्किल

66. एक ऐसे पक्षी का नाम बताइये जिसका मतलब अँग्रेजी मे ज़्यादा होता है?
(Ans) – वह पक्षी है मोर

67. वह क्या है जो सारा कमरा तो भर देता है मगर जगह बिल्कुल भी नही लेता?
(Ans) – वह है प्रकाश यानि रोशनी (दोस्तों इस पहेली का एक और जवाब है अगर पता हो तो Comment मे ज़रूर बताएं)

68. वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है?
(Ans) – वह है सूरजमुखी फूल क्यूंकी सूरजमुखी का फूल सूरज के साथ साथ अपनी दिशा बदलता है।

69. छगन और मगन दोनों दोस्त हैं, एक दिन छगन की मुर्गी ने मगन के घर जाकर अंडे दिये, तो बताओ अब अंडे किसके हुए?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है अंडे मुर्गी के हुए

70. वह क्या है जिसे आप रोजाना कई बार उठाते हो और रखते भी हो?
(Ans) – वह है आपके कदम

71. भूमि की मे उपज बढ़ाऊँ, बिना आँख के मे चल पाऊँ, गर्मी मे ना आऊँ नज़र, भूमि ही है मेरा घर, बताइये मै कौन हूँ?
(Ans) – मैं हूँ केंचुआ

72. ऐसा कौन सा अपराध है जिसे करने की कोशिश की जाए तो उसकी सजा है पर अगर कर लिया तो उसकी कोई सजा नही?
(Ans) – वह अपराध है आत्महत्या

73. कौआ आसमान मे उड़ता है मगर कहाँ रहता है?
(Ans) – पानी मे क्यूंकी मगर यानि मगरमच्छ पानी मे रहता है।

74. जो रात मे है पर दिन मे नही, दिये के नीचे है पर ऊपर नही बताइये वो क्या है?
(Ans) – वह है अंधेरा

75. मिर्च हमारे मुँह से ज़्यादा कहाँ लगती है?
(Ans) – इस पहेली का जवाब है खेतो में

76. वह क्या है जिसे लोग सुबह सबेरे खाने के लिए जाते हैं और उसे खाते भी हैं लेकिन उससे उनका पेट नही भरता?
(Ans) – वह है हवा

77. वह कौन है जो चलते चलते थक जाए तो उसकी उसकी गर्दन काटने पर वो फिर से चलना शुरू कर देती है?
(Ans) – वह है पेंसिल

78. मै हर किसी के अंदर होता हूँ पर मुझे कोई पसंद नहीं करता बताइये मै कौन हूँ?
(Ans) – मै हूँ डर

79. पानी है पर बाहर नहीं, पूंछ है पर बंदर नही, दाढ़ी है पर मूँछ नही, आँख है पर जीभ नही, बताइये वो कौन है?
(Ans) – वो है नारियल

80. सही प्रयोग से घर चमका दे, गलत करे तो जान ले ले, बताइये वो कौन है?
(Ans) – वो है बिजली

इसी तरह के मज़ेदार सवाल आप हमारे Youtube चैनल पर भी देख सकते हैं, Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करें।

Interesting Gk in Hindi

पहेलियों के सभी पार्ट

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो Plz दोस्तों के साथ Share कीजिये।

Tagged paheli paheli paheliyan hindi with answer Puzzle Puzzle in hindi ज्ञान पहेली बुद्धिमान पहेली
Educational Platform

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *