इंटरव्यू की घबराहट कैसे दूर करे

Job Interview Tips

इंटरव्यू की घबराहट कैसे दूर करे

किसी ने कमेंट मे लिखा था की मे इंटरव्यू देने गयी थी और वहाँ मे इतनी नर्वस हो गयी कि मे रोने लग गयीजॉब इंटरव्यू कि घबराहट को दूर करने के लिए मे जो बताने वाला हूँ वो स्टूडेंट के भी काम आयेगा Campus Interviews मे और उन सब के काम का तो है ही जो जॉब ढूंढ रहे हैं बहुत से लोग ये सजेस करते हैं कि इंटरव्यू से पहले Deep Breathing करो Exercise करो Drink Water पियो ये सब ठीक है।

पर हम लोग इस घबराहट का जड़ से इलाज नहीं करते हैं क्या आप को पता है जिस वक़्त आप Interviewer के सामने हैं यानि इंटरव्यू लेने वाले के सामने जा कर बैठते हो तो उस के मन मे क्या चल रहा होता है वो आप के बारे मे एक ही बात सोच रहा होता है कि कास ये वो इंसान हो जिसेमे Select कर सकूँ अजीब लगा कि वो ऐसा क्यूँ सोचेगा ऐसा नहीं कि उसका आप के साथ कोई खास प्यार हो वो अपने फाईदे के लिए ऐसा सोच रहा है

ये मत भूलो कि उस Company को अभी एक Employe चाहिए वो Interviewer तैयार बैठा है जॉब वेकन्सी ले कर उसे जरूरत है Employe कि वो Position खाली पड़ी है और जब तक उस Position पर कोई नहीं आयेगा वो काम कौन करेगा शायद कोई पुराना Employe जॉब छोड़ रहा हो जिसकी जगह पे Company को नया Employe चाहिए हो शायद Company को कोई नया Contract मिला हो जिसके लिए वो नयी टीम तैयार कर रहे हो।

इसलिए जितनी जॉब कि जरूरत आप को है उतनी ही जरूरत सामने वाले को भी है उस खाली वेकन्सी को भरने के लिए तो इंटरव्यू फेस करने से डरना क्या हम मान कर चलते है कि हमारी क्लास लगने वाली है पर किसी के पास इतना Time नहीं है कि आप कि क्लास लगाने के लिए इंटरव्यू रखा जाए इंटरव्यू रखा जाता है एक नया Employe Select करने के लिए और वो नया Employe आप भी हो सकते हैं।

तो क्यूँ न यही मान कर इंटरव्यू सीट पर बैठा जाए Companys के तो Target होते हैं कि इतने Time तक इतने नए Employe चाहिए और आप ये सोच कर डर रहे होते हो कि वो आप को Reject करने के लिए तैयार बैठे हैं ऐसा सोच कर आप अपने Mind मे Negative हो जाते हो आप कि पूरी Body Language वैसी हो जाती है टांगे काँपती है गला सूखता है और बात हाथ से निकल जाती है।

अगर आप को इसलिए जॉब नहीं मिली क्यूंकि मे वो skills नहीं हैं जो उस कंपनी को चाहिए तो कोई बात नहीं कोई और कंपनी होगी जिसे आप वाली skills कि जरूरत होगी पर अगर skills होते हुए भी आप इंटरव्यू मे नर्वस हो गए और बता न पाये तो जॉब शायद वो इंसान ले जाए जिसमे आप से कम skills हो पर बता पाया हो उसे क्या आता है अगर कोई Interviewer आप से काफी Question पूछता है। तो ये साइन है की वो Intrested है वो और Question पूँछ कर आप से कनफर्म कर रहा है इस लिए उस मौके पर घबराना नहीं है Confidence बनाए रखना है इसलिए ये Tip याद रहे की जैसे मुझे जॉब चाहिए सामने वाले को भी Employe चाहिए Game दोनों तरफ बराबर है तो अगर सामने वाला नर्वस नहीं है तो मै क्यूँ हूँ

»इंटरव्यू देते समय क्या करें क्या न करें …

मुझे उम्मीद है कि आप को ये Post पसंद आयी होगी अगर Post पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ Share कीजिये

Tagged Interview interview ki ghabrahat kaise door karenge interview questions interview questions and answers in hindi interview questions in hindi interview tips interview tips in hindi Job and Interview इंटरव्यू की घबराहट कैसे दूर करे
Educational Platform

1 thought on “इंटरव्यू की घबराहट कैसे दूर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *